एजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया को फिर मिला प्यार, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

Pavitra Punia New Boyfriend: एजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया ने अपने टूटे दिल को संभाला और अब फिर से उन्हें प्यार मिल गया है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Pavitra Punia New Boyfriend: एजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया ने अपने टूटे दिल को संभाला और अब फिर से उन्हें प्यार मिल गया है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pavitra Punia revealeds she found love again After break up with Eijaz Khan

Pavitra Punia New Boyfriend

Pavitra Punia New Boyfriend: 'बिग बॉस 14' में अपने रोमांस को लेकर सुर्खियों में रही टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अब अपनी जिंदगी में एक नए रिश्ते की शुरुआत कर चुकी हैं. जी हां, एजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा ने अपने टूटे दिल को संभाला और अब फिर से उन्हें प्यार मिल गया है. इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की है. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

पवित्रा पुनिया ने किया नए रिश्ते का खुलासा

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पवित्रा ने अपने नए रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने कहा,
'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है और इस साल की दिवाली मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि मैं इसे उनके परिवार के साथ मनाने जा रही हूं.'
39 साल की पवित्रा ने आगे बताया कि वो दिवाली के लिए विदेश यात्रा पर जाएंगी क्योंकि उनका बॉयफ्रेंड और उसका परिवार वहीं रहता है. उन्होंने कहा, 'थोड़ा दुख है कि मैं अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाऊंगी, लेकिन उनके साथ वक्त बिताने को लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं.'

कौन है पवित्रा पुनिया का नया बॉयफ्रेंड?

पवित्रा पुनिया के नए पार्टनर को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस ने साफ किया कि, 'वह एक्टर नहीं है, बल्कि अमेरिका में रहने वाला एक बिजनेसमैन है. वह बहुत ही अच्छा इंसान और बेहद दयालु है. हम कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और ये रिश्ता अब काफी मजबूत हो गया है.'

एजाज खान संग प्यार और फिर ब्रेकअप की कहानी

पवित्रा पुनिया का नाम पहले एक्टर एजाज खान से जुड़ा था. दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस 14 में हुई थी, जहां से उनका रिश्ता शुरू हुआ. शो में दोनों की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही. एक मौके पर एजाज ने पवित्रा के लिए कहा था, 'मैं उससे प्यार करता हूं. मेरा इरादा ईमानदार, शुद्ध और पवित्र है.'

ये भी पढ़ें: Chhath पूजा से पहले शारदा सिन्हा का गाना ‘पहिले-पहिल छठी मैया’ हुआ वायरल, यूट्यूब पर मिल चुके है 67 मिलियन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi pavitra punia controversy pavitra punia eijaz khan Pavitra Punia Pavitra Punia New Boyfriend
Advertisment