गायों को चारा खिलाता था ये एक्टर, फिर ऐसी पलटी किस्मत, एक साल में जीत डाले दो नेशनल अवार्ड

Bollywood Actor Birthday Special: हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, वो भले ही लीड रोल में कम नजर आते हैं, लेकिन वो अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देते हैं.

Bollywood Actor Birthday Special: हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, वो भले ही लीड रोल में कम नजर आते हैं, लेकिन वो अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pavan malhotra

Bollywood Actor

Bollywood Actor Birthday Special: बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया हैं. भले ही ये स्टार्स लीड रोल में नजर नहीं आते, लेकिन अपने साइड किरदार से ही ये लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ जाते हैं. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें इस इंडस्ट्री में लगभग 4 दशक का समय हो चुका है. इस दौरान वे कई सारे बड़े-छोटे रोल्स में अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करते नजर आए हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब वो गायों को चारा खिलाया करते थे. यहां तक कि फिल्मों में काम करने के बाद भी उनके रोल्स काटे जाते थे. 

Advertisment

कौन है ये एक्टर? 

हम बात कर रहे हैं, भाग मिल्खा भाग, जब वी मेट जैसी फिल्मों में नजर आए पवन मल्होत्रा की. एक्टर 2 जुलाई को अपना 67वां जन्मदिन (Pavan Malhotra Birthday) मना रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करते हुए पवन थिएटर से जुड़ गए थे और यहीं से उनको एक्टिंग में दिलचस्पी आई. साल 1986 में एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो ‘नुक्कड़’ से की, इसमें उन्होंने सईद का रोल निभाया था. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्होंने 'ये जो है जिंदगी', मालाबार हिल्स, इंतजार जैसे कई सीरियल्स में काम किया. 

गायों को खिलाया चारा

पवन मल्होत्रा ने एक बार अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था- 'मैंने 'ये जो है जिंदगी' शो में असिस्ट किया था. उस वक्त पैसा बहुत कम था. सर्वाइव करना स्ट्रगल था. लेकिन मैंने कभी भी पिता से पैसे नहीं मांगे. मैं कई और तरह के काम किए. मैंने ब्रेड फैक्ट्री में ब्रेड बेची और गायों को चारा भी खिलाया.' एक्टर ने ये भी बताया कि एक समय ऐसा भी था जब फिल्मों से उनके रोल्स काटे गए. पेमेंट में डिले हुए. यहां तक कि पवन को यशराज फिल्म और सुभाष घई जैसे लोगों ने भी रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन एक्टिंग को लेकर उनके जुनून ने उन्हें कभी रूकने नहीं दिया और वो मेहनत करते रहे.

इस फिल्म से किया डेब्यू

पवन मल्होत्रा ने फिल्म 'अब आएगा' से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्टर को खामोश, बाघ बहादुर, सिटी ऑफ जॉय, परदेश, ब्लैक फ्राइडे, डॉन, जब वी मेट, 50 लाख, दे ताली, दिल्ली 6, ये फासले, शैतान, बादशाह कंपनी, रुस्तम, जोरावर, भाग मिल्खा भाग, 72 हूरें, OMG 2, मिशन रानीगंज जैसी तमाम फिल्मों में देखा गया. एक्टर ने अपनी इन फिल्मों के लिए एक साल में दो नेशनल अवार्ड भी जीते थे. साल 1989 में आई फिल्म ‘बाघबहादुर’ में पवन मल्होत्रा ने ‘घुनुराम’ नाम का किरदार निभाया था. वहीं, उसी साल डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’ के लिए पवन को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- IPL क्वीन काव्या मारन ने अपने वायरल मीम्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कहीं भी बैठूं, वो मुझे ढूंढ लेता है'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ pavan malhotra pavan malhotra birthday
      
Advertisment