/newsnation/media/media_files/2025/08/29/pati-patni-aur-woh-2-film-set-crew-members-were-beaten-up-public-video-viral-2025-08-29-12-43-10.jpg)
Pati Patni Aur Woh 2 Crew Beaten Up By Local
Pati Patni Aur Woh 2 Crew Beaten Up By Local: बॉलीवुड फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग शुरू होते ही विवादों में घिर गई है. जी हां, हाल ही में प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है. शूटिंग सेट से वायरल हो रहे एक वीडियो में फिल्म की टीम और स्थानीय लोगों के बीच झड़प होते हुए देखा गया, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
Fight During Shooting of Pati Patni aur Wo 2
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
जानकारी के मुताबिक, एक कार सीन की शूटिंग के दौरान किसी बात को लेकर स्थानीय लोगों और फिल्म क्रू के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. वायरल वीडियो में तीन स्थानीय युवक एक क्रू मेंबर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और यूजर्स इस घटना पर चिंता जाहिर कर रहे हैं.
सारा अली खान और आयुष्मान खुराना के बीच बहस
वहीं इसी बीच एक और वीडियो चर्चा में है जिसमें फिल्म के लीड स्टार्स सारा अली खान और आयुष्मान खुराना कार के अंदर बहस करते दिख रहे हैं. वीडियो में आयुष्मान हाथ के इशारों से कुछ समझाते नजर आते हैं, जबकि सारा गुस्से में कार से बाहर निकल जाती हैं. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ये असल झगड़ा नहीं, बल्कि फिल्म का एक सीन था जो सेट से लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Wifey Patni Sara Angry with Her in Pati Patni aur wo 2 Shooting
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
2019 की हिट फिल्म का सीक्वल है 'पति पत्नी और वो 2'
'पति पत्नी और वो 2' 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल है. पहली फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. वहीं, सीक्वल में आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. इस बार कार्तिक आर्यन की जगह आयुष्मान खुराना ने ली है.
फिलहाल शूटिंग जारी है, लेकिन सेट पर हुई घटनाओं के चलते फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है. फिल्म से जुड़ी टीम या प्रोडक्शन हाउस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: 'माधुरी कभी मेरी जैसी नहीं हो सकती', जब मीनाक्षी शेषाद्रि ने माधुरी दीक्षित से कम्पटीशन पर कह डाली थी ये बात