'माधुरी कभी मेरी जैसी नहीं हो सकती', जब मीनाक्षी शेषाद्रि ने माधुरी दीक्षित से कम्पटीशन पर कह डाली थी ये बात

Meenakshi Seshadri on Madhuri Dixit: एक समय ऐसा आया था जब माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि इन दोनों हसीनाओं के बीच कम्पटीशन और टकराव की खबरें सामने आई थी.

Meenakshi Seshadri on Madhuri Dixit: एक समय ऐसा आया था जब माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि इन दोनों हसीनाओं के बीच कम्पटीशन और टकराव की खबरें सामने आई थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Madhuri can never be like me when Meenakshi Seshadri said this to Madhuri Dixit about competition

Meenakshi Seshadri on Madhuri Dixit

Meenakshi Seshadri on Madhuri Dixit: 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में कई दिग्गज एक्ट्रेसेस का दबदबा था, जिनमें माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम खास तौर पर लिया जाता है. वहीं दिलचस्प बात ये है कि मीनाक्षी ने माधुरी से पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. मीनाक्षी को 1983 में आई फिल्म ‘हीरो’ से स्टारडम मिला था, जबकि माधुरी दीक्षित ने 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजाब’ से बड़ी सफलता हासिल की.

Advertisment

हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब इन दोनों हसीनाओं के बीच कम्पटीशन और टकराव की खबरें सामने आने लगीं. साल 1986 में आई फिल्म ‘स्वाति’ में दोनों ने एक साथ काम किया था, लेकिन बाद के वर्षों में उनके बीच दूरी बढ़ गई.

मनमुटाव की क्या थी असली वजह?

खबरों के अनुसार, माधुरी और मीनाक्षी के बीच मनमुटाव की शुरुआत फिल्म ‘शिनाख्त’ को लेकर हुई थी. इस फिल्म में शुरुआत में डिंपल कपाड़िया को लीड रोल के लिए साइन किया गया था और मीनाक्षी शेषाद्रि को सेकेंड लीड में लिया गया था. लेकिन डिंपल के फिल्म छोड़ने के बाद माधुरी दीक्षित को लीड रोल ऑफर किया गया और मीनाक्षी को सेकेंड लीड बनाए रखा गया.

उस समय मीनाक्षी का करियर पीक पर था और उन्हें इस फैसले से नाराजगी हुई. कहा जाता है कि उन्होंने माधुरी के साथ काम करने से इंकार कर दिया, जिसके चलते फिल्म ‘शिनाख्त’ डिब्बाबंद हो गई.

2024 में मीनाक्षी ने तोड़ी थी चुप्पी

वहीं साल 2024 में दिए एक इंटरव्यू में मीनाक्षी शेषाद्रि ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ अपनी तुलना और कथित 'रायवलरी' पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं कभी माधुरी दीक्षित नहीं बन सकती और माधुरी कभी मेरी जैसी नहीं हो सकती. हमारे बीच कोई Rivalry  नहीं है. हम दोनों अपने आप में यूनिक हैं और हमारी तुलना नहीं की जा सकती.' इस बयान से मीनाक्षी ने साफ कर दिया कि मीडिया द्वारा जो टकराव की बातें फैलाई गईं, उनमें सच्चाई नहीं थी.

शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक

अपने करियर के पीक पर मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर अमेरिका में बसने का फैसला किया. वहां उन्होंने एक डांस अकेडमी शुरू की और भारतीय नृत्य को प्रमोट करने का काम किया.

ये भी पढ़ें:  Param Sundari X Review: सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी ने किया फैंस को इंप्रेस, फिल्म देखने वालों ने दे डाला रिव्यू

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Madhuri Dixit Meenakshi Seshadri Meenakshi Seshadri on Madhuri Dixit
Advertisment