Param Sundari X Review: सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी ने किया फैंस को इंप्रेस, फिल्म देखने वालों ने दे डाला रिव्यू

Param Sundari X Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. चलिए देखते हैं लोगों को ये नई जोड़ी और फिल्म की कहानी पसंद आई या नहीं.

Param Sundari X Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. चलिए देखते हैं लोगों को ये नई जोड़ी और फिल्म की कहानी पसंद आई या नहीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Param Sundari

Param Sundari Photograph: (Social Media)

Param Sundari X Review: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने रिलीज किए गए थे, तब से ही फैंस इसे लेकर एक्साइटेड हो गए थे. वहीं, अब 29 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं.ऐसे में फिल्म देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर अपा रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी इस नई जोड़ी की फिल्म.

लोगों को कैसी लगी फिल्म?

Advertisment

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- 'मुझे लगता है कि ये फिल्म सिद्धार्थ और जान्हवी की सबसे बेस्ट फिल्मों में  से एक है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'परमसुंदरी कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और सांस्कृतिक सुगंध का एक बेदाग रोम-कॉम है यह आपको एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाएगी जो आपको जरा भी बोरियत नहीं होने देगी.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'परम सुंदरी इस साल की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है.'

क्या कॉपी है परम सुंदरी?

फिल्म रिव्यू देने वाले तरन आदर्स ने इसे 3.5 स्टार देते हुए लिखा- 'एक फील-गुड मनोरंजक फिल्म जो ज़्यादातर समय तक चलती है. जबरदस्त केमिस्ट्री, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​– जान्हवी कपूर, और बेहतरीन संगीत इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं' वहीं, फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि इसे 2 स्टेट्स और चेन्नई एक्सप्रेस से कॉपी किया गया है तो तरन ने कहा कि फिल्म पूरी अलग है. फिल्म के बारे में बताए तो  इसमें नॉर्थ इंडिया का एक लड़का साउथ की एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है. जिसके बाद घरवाले तैयार नहीं होते हैं और फिर कैसे दोनों अपनी प्रेम कहानी को मुकम्मल करते हैं, ये देखने को मिलेगा. फिल्म में सिद्धार्थ और जान्हवी के अलावा ‘फुकरे’ फेम मनजोत सिंह भी मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी, मां-बाप और फिर छोटे भाई की मौत से टूटा एक्टर, बोला- 'मेरा तो परिवार ही नहीं रहा'

Bollywood News in Hindi latest entertaiment news latest news in Hindi Siddharth Malhotra janhvi Kapoor param sundari X review Param Sundari
Advertisment