हिना खान से लेकर स्वरा भास्कर तक, इन हसीनाओं की पति संग कैसी है कैमिस्ट्री? इस शो में होगा रियल टेस्ट

Pati Patni Aur Panga:टीवी पर जल्द ही एक कपल रियलिटी शो शुरू होने वाला है. जिसमें हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हीना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी भी नजर आने वाली है.

Pati Patni Aur Panga:टीवी पर जल्द ही एक कपल रियलिटी शो शुरू होने वाला है. जिसमें हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हीना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी भी नजर आने वाली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pati patni or panga

Pati Patni Aur Panga Cast

Pati Patni Aur Panga: टीवी पर रियलिटी शो को खूब पसंद किया जाता है. फिर चाहे वो बिग बॉस हो या खतरों के खिलाड़ी. टीवी के शौकीन ऐसे शोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं, टीवी पर पति-पत्नी को लेकर भी कई रियलिटी शो आ चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक और शो का नाम जुड़ने जा रहा है. कलर्स टीवी पर जल्द ही एक कपल रियलिटी शो शुरू होने वाला है. जिसका नाम पति पत्नी और पंगा है, इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. शो में टीवी से लेकर कई पॉपुलर जोड़ी नजर आने वाली है. जिसमें हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हिना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी भी शामिल है.

Advertisment

हिना खान और रॉकी जायसवाल

हिना खान (Hina Khan) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) से 4 जून को शादी की थी. इसके बाद अब ये न्यूली वेड कपल पति पत्नी और पंगा रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं. दोनों ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. 

सुदेश लहरी और ममता लहरी

कॉमेडिन सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) भी अपनी पत्नी ममता लहरी (Mamta Lehri) के साथ शो में एंट्री लेने वाले हैं. इस कपल का नाम भी शो के लिए फाइनल हो चुका है। हालांकि, अभी इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

स्वरा भास्कर-फहाद अहम

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने इन दिनों फिल्मों से दूरी बना ली है. अब एक्ट्रेस अपनी पति के फहाद अहमद (Fahad Ahmed) के साथ पति पत्नी और पंगा में नजर आने वाली है. 

अविका गोर- मिलिंद चांदवानी 

हाल ही में बालिका वधू फेम अविका गोर  (Avika Gor) ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) संग सगाई की. वहीं अब सगाई के बाद ये जोड़ी पहली बार रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा पर नजर आएंगे. दोनों ने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. 

ये स्टार कपल्स भी आएंगे नजर

‘पति-पत्नी और पंगा’ के लिए  और भी कई स्टार कपल्स नजर आ सकते हैं. इस लिस्ट में , अली गोनी और जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख का भी नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी इस लिस्ट में शामिल है. दोनों अगर शो में आते हैं तो  ‘बिग बॉस 17’ के बाद ये दोनों का दूसरे रियलिटी शो होगा. वहीं, ऐसी खबर भी सामने आई है कि इस शो के लिए भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को भीमेकर्स ने अप्रोच किया था लेकिन कपल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. 

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद बेचैन हुए अनुपम खेर, हाथ जोड़कर नम आंखों से कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi swara bhaskar latest entertainment news Hina Khan latest news in Hindi Fahad Ahmad avika gor rocky jaiswal Milind chandwani मनोरंजन न्यूज Pati Patni Aur Panga
      
Advertisment