Pataudi family saas Bahu kissa: ये तो सब जानते हैं कि अमृता सिंह और सैफ अली खान की लव स्टोरी की शुरुआत जितनी खूबसूरत थी उसका अंत उतना ही दर्दनाक और कड़वाहट के साथ हुआ था. अमृता और सैफ ने 2004 में प्रेम विवाह किया लेकिन रिश्ते से ना जाने प्रेम कब और कहां गायब हो गया था. लिहाजा शादी के 14 साल बाद दोनों अलग हो गए. ये बात भी जगजाहिर रही कि अमृता सिंह की सास शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से कभी नहीं बनी. तो वहीं अमृता सिंह भी अपनी सास को भला-बुरा कहने से नहीं चुकती थीं. एक इंटरव्यू में खुद सैफ अली खान ने खुलासा किया था कि कैसे उनकी मां(शर्मिला) और बहनों (सोहा,सबा) को अमृता सिंह के ताने और गालियां सुनने को मिलती थीं.
अमृता ने शर्मिला को बताया बुरी सास
वहीं, अमृता सिंह ने भी अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक बहू के तौर पर उन्हें पटौदी परिवार में किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. कैसे सास शर्मिला ने उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था और सास शर्मिला के साथ अकेले एक ही कमरे में रुकना उनके लिए काफी तनावपूर्ण होता था. एक आम बहू की तरह अमृता को भी अपनी सास की नाराज़गी झेलनी पड़ी थी. दोनों के बीच तल्खी इस कदर बड़ी थी कि अमृता सिंह उनके साथ एक कमरे में अकेले वक्त बिताने से भी डरती थीं.
शर्मिला इस वजह से नहीं करती थीं अमृता को पसंद
अमृता सिंह ने खुद ये खुलासा अपने इंटरव्यू में किया था कि वह अक्सर अपने शौहर सैफ अली खान से कहती थीं कि उन्हें सास शर्मिला के साथ एक कमरे में अकेला ना छोड़ा करें, यह एक्सपीरिएंस उन्हें काफी तनाव देता है.दरअसल, अमृता से शर्मिला की नाराज़गी की वजह थी सैफ और अमृता का प्रेम विवाह. सैफ ने जब अपनी उम्र से 12 साल बड़ी अमृता सिंह को डेट करना शुरु किया और शादी का फैसला ले लिया तो इस बारे में उन्होने अपने परिवार को कानो-कान खबर नहीं होने दी थी.
/newsnation/media/media_files/2025/01/12/aMjYH5ZH5LesNNAPVW8s.jpg)
12 साल सैफ से बड़ी थीं अमृता
जिन दिनों सैफ बतौर हीरो इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की पहली कोशिश कर रहे थे उसी दौरान वह अमृता सिंह पर फिदा हो गए थे. अमृता और सैफ की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी.अमृता सिंह की खूबसूरती पर सैफ यूं फिदा हुए कि ये तक भूल गए कि अमृता उनसे 12 साल बड़ी हैं. दोनों ने महज़ 3 महीने की डेटिंग के बाद ही निकाह करने का फैसला ले लिया. लेकिन सास शर्मिला ने अमृता सिंह को अपनी बहू के तौर पर स्वीकार नहीं किया.
करीना से अच्छी है शर्मिला की बॉन्डिंग
हांलाकि अब इन बातों को कई बरस बीत चुके हैं. अब करीना कपूर खान शर्मिला टैगोर की बहू हैं और एक बहू के तौर पर करीना को अपनी सास शर्मिला से वही प्यार और सम्मान मिलता है जो हर हर बहू का हक होता है. करीना के साथ शर्मिला जबरदस्त बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों को कई मौके पर साथ देखा गया है. दोनों एक-दूसरे से इस कदर घुली मिली रहती हैं जैसे सास-बहू नहीं, मां-बेटी हों.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले हो गईं प्रेंग्नेंट, तो पिता ने दे डाली थी ये धमकी, एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी आपबीती