शादी से पहले हो गईं प्रेंग्नेंट, तो पिता ने दे डाली थी ये धमकी, एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी आपबीती

Kunickaa sadanand: कुनिका सदानंद कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल चुकी हैं. कुनिका इस वक्त अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-12T192840.949

बिना शादी के प्रेंग्नेंट हो गई थीं एक्ट्रेस

Kunickaa sadanand: 'हम साथ साथ हैं' फेम एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इस वक्त अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसके बारे में जानकर उनके फैंस हैरान हो रहे हैं. कुनिका ने अपने इस इंटरव्यू में सिंगर कुमार सानू के साथ अपने छह साल के अफेयर के बारे में बात की. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उनका एक दिग्गज एक्टर प्राण के बेटे से प्यार हो गया और वो जल्द ही साथ रहने लगे थे. हालांकि दोनों की उम्र कम थी, इसलिए उनका रिश्ता भी जल्दी टूट गया.
 

Advertisment

16 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने की लव-मैरिज

लेकिन बता दें कि इस दो रिश्ते के टूटने से पहले कुनिका की शादी भी टूट चुकी थी. कुनिका ने इस बात का खुलासा खुद अपने इस इंटरव्यू में किया है. उन्होंने बताया कि उनकी पहली शादी अभय कोठारी से तब हुई थी जब वह केवल 16.5 साल की थीं. वहीं 17.5 की उम्र में एक्ट्रेस को बेटा हुआ था.एक्ट्रेस ने 13 साल बडे़ शख्स से लव मैरिज की थी. उनकी शादी के एक साल बाद, उनके बेटे का जन्म हुआ. लेकिन बच्चा होने के ढाई साल बाद, उनका अपने पति से बड़ा झगड़ा हुआ. जिसके बाद वह अपने बेटे के साथ घर छोड़कर चली गईं.कुनिका ने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया. शुरू में, उनका बेटा उनके साथ रह रहा था.लेकिन बाद में, उनके पति ने उसकी कस्टडी ले ली. .

शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट

वहीं एक शादी टूटने और दो बार प्यार में असफल होने के बाद कुनिका को एक अमेरिकी के प्यार हुआ , जिससे उन्होंने शादी करने का फैसला किया.
 एक्ट्रेस ने दूसरी शादी 35 साल की उम्र में की. कुनिका ने बताया कि उनकी दूसरी शादी अमेरिका में हुई थी. वहीं उनका दूसरा बेटा पैदा हुआ. लेकिन कुनिका ने बताया कि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं.

पिता ने दी थी ये धमकी

एक्ट्रेस ने बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती थीं. वह नीना गुप्ता कि तरह सिंगल मदर बनना चाहती थीं. वह अपने दूसरे बेटे को खोना नहीं चाहती थीं. उन्हें डर था कि कही ये रिश्ता भी न टूट जाए. लेकिन नीना गुप्ता से जब उन्होंने सलाह मांगी तो उन्होंने कहा कि लड़का अच्छा है, शादी कर लो.वहीं दूसरी तरफ कुनिका के पिता ने भी यह धमकी दी थी कि जब तक वह शादी नहीं करेंगी वह उनके बेटे को अपनाएंगे नहीं, जिसके बाद कुनिका दूसरी शादी के लिए मजबूर हो गईं. 

दूसरी शादी में भी मिला धोखा

वहीं कुनिका ने खुलासा किया कि जब उन्होंने दूसरी शादी की तो उनके घर वाले नहीं आए. उनका कन्यादान उनके पति के दोस्तों ने किया. शादी के 4-5 महीने बाद एक्ट्रेस ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. हालांकि बाद में उनका दूसरे पति से भी 2006 में तलाक हो गया. लेकिन यहां बेटे के लिए कुनिका को लड़ना नहीं पड़ा. वह खुशी-खुशी अपने बेटे को साथ ले गईं, साथ ही उन्होंने अपने बेटे को उसके पिता से मिलने से कभी नहीं रोका.वहीं कुनिका ने बताया कि पहली शादी के बेटे और दूसरी शादी के बेटे में 17 साल का फर्क है और दोनों के बीच काफी बनती है. 

ये भी पढ़ें- 'मंदिर-मंदिर भटकने से...', प्रेमानंद जी से मिलने के बाद अनुष्का शर्मा के इस रवैये को देख भड़के लोग

kunickaa sadanand SON latest bollywood news sadanand marriage Bollywood News in Hindi kunickaa sadanand husband Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें who is kunickaa sadanand kunickaa sadanand kumar sanu affair kunickaa sadanand हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment