/newsnation/media/media_files/2026/01/20/parveen-babi-2026-01-20-12-26-56.jpg)
Parveen Babi Photograph: (Time magazine)
Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार आए, जिन्होंने खूब नाम कमाया. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 18 साल के फिल्मी करियर में करीब 70 फिल्मों में काम किया. इस एक्ट्रेस ने कई बड़े स्टार्स संग काम किया और लोगों को सबसे ज्यादा इनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन संग पसंद थी. लेकिन फिर अचानक एक्ट्रेस गायब हो गई, उन्होंने अमिताभ पर मारने का भी आरोप लगाया था और एक दिन उनकी मौत की खबर आई. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस और कैसे इनकी मौत हुई.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली परवीन बॉबी (Parveen Babi) की. एक्ट्रेस ने 1973 में फिल्म ‘चरित्र’ से डेब्यू किया था. परवीन बॉबी ने कई हिट फिल्में की और लोगों को अपनी एक्टिंग से दिवाना बनाया. लेकिन फिर उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय आया जब वो सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो चुकी हैं.वह उन चीजों को देखतीं या महसूस करती थीं, जो सच में नहीं होती थीं. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ लगभग 8 से 10 फिल्में की, जो काफी हिट रहीं. दोनों की जोड़ी को काफी पंसद भी किया जाता था, लेकिन अपनी बिमारी की वजह से उन्हें वहम था और उन्होंने बीग बी पर मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
3 दिन बाद घर से मिली थी लाश
बिमारी की वजह से परवीन बॉबी ने अकेले रहना शुरू कर दिया था. वो 50 की हो चुकी थी और लाइम लाइट से भी दूर रहने लगी थी. फिर एक दिन 20 जनवरी 2005 (Parveen Babi Death Anniversary) को खबर आई की एक्ट्रेस अपने घर में मृत मिलीं. तीन दिन तक किसी को नहीं पता था कि उनकी मौत हो गई है. ऑटोप्सी में सामने आया था कि मौत से पहले कई दिनों उन्होंने कुछ नहीं खाया था, साथ ही उन्हें डायबिटिज की भी समस्या थी. परवीन बॉबी की डेड बॉडी को अस्पताल में परिवार का कोई सदस्य लेने नहीं पहुंचा, ऐसे में डायरेक्टर महेश भट्ट ने पूरे तौर-तरीके से उनको दफनाया था.
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना संग शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल की फिल्म हुई अनाउंस, तो भड़के यूजर्स, कोई बेवफाह तो कोई बुला रहा चीटर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us