परिणीति चोपड़ा OTT वेब सीरीज में इस मिस्ट्री थ्रिलर से करेंगी डेब्यू, जेनिफर विंगेट समेत ये 7 सितारे भी आएंगे नजर

Parineeti Chopra Web-Series Ott Debut: परिणीति चोपड़ा वेब सीरीज में अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस के साथ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी नजर आएंगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
parineeti jennifer

Image Source-Social Media

Parineeti Chopra Web-Series Ott Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब बड़े पर्दे के बाद डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. हालांकि उन्होंने पिछले साल निर्देशन इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' से दिलजीत दोसांझ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था. लेकिन अब हसीना वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. एक्ट्रेस  रेंसिल डी सिल्वा में वेब सीरीज में नजर आने वाली है. सीरीज में उनके साथ कई जाने-माने सितारे भी दिखेंगे, जिनमें से टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennider Winget) का नाम भी शामिल है.

Advertisment

क्या है सीरीज का नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्द ही मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपनी और साथ में को-स्टार्स की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'कुछ रहस्य यूं ही नहीं खुलते-वे आपको अंदर खींच लेते हैं, अनुमान लगाते रहते हैं और जाने नहीं देते.'

एक नई मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज बन रही है, टीम नेटफ्लिक्स और हमारी ओर से आप सभी के प्यार को देखने लिए, इसके तैयार होने का अब और इंतजार नहीं कर सकते. शूटिंग शुरू हो चुकी थी.' वहीं, इस सीरीज का क्या नाम होगा, अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है.

ये 7 सितारे भी आएंगे नजर

परिणीति चोपड़ा के साथ  नेटफ्लिक्स  की नई मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज में टीवी की फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennider Winget), सोनी राजदान (Soni Razdan), हरलीन सेठी (Harleen Sethi), ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin), अनुप सोनी (Anup Soni), सुमित व्यास (Sumeet Vyas) और चैतन्य चौधरी (Chaitanya Choudhry) भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखातते नजर आएंगे. बता दें, इस सीरीज को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा ने प्रोड्यूस और निर्देशन रेंसिल डी सिल्वा ने किया है. 

ये भी पढ़ें- 49 की उम्र में शादी करना चाहती हैं सुष्मिता सेन? रोमांटिक रिश्ते को लेकर कही ये बात

Web Series latest news in Hindi Parineeti Chopra jennifer winget Entertainment News in Hindi parineeti chopra web series
      
Advertisment