/newsnation/media/media_files/2025/10/19/parineeti-chopra-and-raghav-chadha-welcomed-baby-boy-2025-10-19-16-39-04.jpg)
Parineeti Chopra and Raghav Chadha Welcomed Baby Boy
Parineeti Chopra and Raghav Chadha Welcomed Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और उनके पति राघव चड्डा ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है. जी हां, कपल एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं. आपको बता दें कि राघव चड्ढा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया है कि उन्होंने बेबी बॉय का वेलकम किया है. ऐसे में इस खबर को सुनकर फैंस भी ख़ुशी से झूम उठे हैं और लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं.
वहीं कपल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारा बेबी ब्वॉय आखिरकार यहां हमारे साथ है. हम इस खुशी के आगे अपनी पिछली जिंदगी भूल गए हैं. दिल खुशी से भरे हुए हैं. पहले हम एक-दूसरे के साथ थे. अब हमारे पास सबकुछ है. आभार. परिणीती-राघव.’
दोनों का परिवार भी है अस्पताल में मौजूद
परिणीति और राघव दोनों का परिवार भी अस्पताल में मौजूद है. पूरा परिवार दीपावली के मौके पर नन्हे मेहमान के आने का जश्न मनाने के लिए उत्सुक है. इसी साल अगस्त में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी कि वो जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. इसमें उन्होंने लिखा था कि वो जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें पति-पत्नी पार्क में टहलते दिखाई दे रहे थे.
ये भी पढ़ें: मुंबई और पंजाब में हैं आलीशान घर, तो कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, जानें सनी देओल की नेटवर्थ