/newsnation/media/media_files/2025/11/19/parineeti-chopra-and-raghav-chadha-son-first-photo-2025-11-19-12-17-57.jpg)
Photograph: (Parineeti Chopra/ Instagram)
Parineeti Chopra and Raghav Chadha Son First Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा हाल ही में बेटे के मम्मी पापा बने हैं. वहीं कपल ने जब से ये खुशखबरी फैंस को दी थी, तब से ही फैंस उनके बेटे की एक झलक देखने के लिए बेताब थे. इसी बीच अब, परिणीति और राघव ने बेटे की पहली फोटो शेयर कर दी है. जी हां, पूरे एक महीने बाद कपल ने अपने बेटे की झलक सोशल मीडिया पर दिखा दी है. इतना ही नहीं, बल्कि कपल ने ये भी बता दिया है कि उन्होंने बेटे का क्या नाम रखा है? तो चलिए फिर बिना देरी आपको भी सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
कपल ने दिखाई बेटे की पहली झलक
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ क्यूट फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में परिणीति और राघव बेटे के पैर को किस करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी में बेटे के पैर को हाथ में दोनों ने प्यार से पकड़ा हुआ है. इन फोटोज में परिणीति और राघव ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है.
परिणीति और राघव ने बेटे का रखा ये नाम
वहीं बेटे की फोटो शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है. जी हां, परिणीति और राघव ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है. कपल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम - तत्र एव नीर। हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम ‘𝗡𝗲𝗲𝗿’ रखा — शुद्ध, दिव्य, असीम.'
वहीं, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैंस को उनके बेटे का नाम काफी पसंद आया. लोग उनके बेटे के नाम की तारीफ कर रहे हैं. जी हां, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतना सुंदर नाम और डिस्क्रिप्शन.’ इसी तरह से लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us