Paresh Rawal ने बताया ताजमहल के 22 कमरों में क्या है? यहां देखें पूरा इंटरव्यू

The Taj Story: हाल ही में परेश रावल और फिल्म के निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने न्यूज़ नेशन से इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की है. चलिए आपको डिटेल में इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update

The Taj Story: हाल ही में परेश रावल और फिल्म के निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने न्यूज़ नेशन से इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की है. चलिए आपको डिटेल में इसके बारे में बताते हैं.

The Taj Story: निर्देशक तुषार अमरीश गोयल और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल की मच अवेटेड फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ इस समय लगातार चर्चा में बनी हुई है. बीते दिन फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. 2 मिनट 58 सेकंड लंबे फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी. फिल्म में परेश रावल लीड रोल में हैं और एक ऐसे गाइड की भूमिका निभा रहे हैं, जो ताजमहल के इतिहास को लेकर सवाल उठाता है और अदालत तक पहुंच जाता है. 

Advertisment

फिल्म को लेकर की न्यूज़ नेशन से खास बातचीत

वहीं हाल ही में परेश रावल और फिल्म के निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने न्यूज़ नेशन से इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की है. इंटरव्यू के दौरान एक्टर और डायरेक्टर से कई तरह के सवाल किए गए. वहीं इस इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर जाकिर हुसैन भी शामिल थे. बाकी की जानकारी के लिए आप हमारी ये वीडियो देख सकते हैं.

फिल्म की कहानी क्या है?

'द ताज स्टोरी' की कहानी ताजमहल के निर्माण से जुड़े विवादित ऐतिहासिक पहलुओं और धार्मिक दावों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक काल्पनिक कथा रची गई है, जिसमें एक गाइड विष्णुदास (परेश रावल) दावा करता है कि ताजमहल असल में एक मंदिर था और इसका इतिहास छिपाया गया है.

ये भी पढ़ें: 'मेरी जगह आइए, सह के दिखाइए', Sapna Choudhary ने नसीहत देने वालों को खुलेआम कही ये बात, वायरल हुआ वीडियो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Actor Paresh Rawal The Taj Story Official Trailer Release The Taj Story Film
Advertisment