Paresh Rawal On Hera Pheri 3: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने अचानक फिल्म छोड़ दी, जिसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक्टर को लिगल नोटिस भेजा था.वहीं, अब इस मामले में परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया पर नया पोस्ट किया है. जिसके बाद फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि शायद अब परेश रावल को बाबू भैया के रोल में फिर से देखा जा सकता है.
परेश रावल ने किया ये पोस्ट
‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच अब एक्टर का नया बयान सामने आया है. परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'मेरे वकील Ameet Naik ने मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट के बारे में उचित जवाब भेजा है. एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे, तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे.' परेश रावल ने बताया है कि इस मामले में अब वकील भी जुड़ चुके हैं. बता दें, इससे पहले खबरें सामने आई थीं कि परेश ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए जो साइनिंग अमाउंट ली थी उसे 15% ब्याज के साथ लौटा दिया है साथ ही उन्होंने फिल्म से पीछे हटने के लिए और भी पैसे दिए हैं.
एक्टर की होगी वापसी?
परेश रावल ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के अंत में लिखा है कि सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे. ऐसे में कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद ये मामला जल्द ही ठीक हो जाएगा और एक्टर फिर से फिल्म में काम करेंगे. वहीं, परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से अचानक दूरी क्यों बना ली, इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि एक्टर फिल्म के लिए ज्यादा पैसे मांग रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबकि, परेश रावल को फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस दी जा रही थी, जिसमें से 11 लाख रुपये की साइनिग अमाउंट भी दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death: कौन हैं मुकुल देव की एक्ट्रेस भाभी? फिल्म में बिकनी पहन मचाया था धमाल, देवर के निधन पर कही ये बात