Mukul Dev Death: कौन हैं मुकुल देव की एक्ट्रेस भाभी? फिल्म में बिकनी पहन मचाया था धमाल, देवर के निधन पर कही ये बात

Mukul Dev Death: मुकुल देव के निधन के बाद उनकी भाभी का भी बयान सामने आया है. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल की भाभी भी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mukul dev BHabhi

Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर के चले जाने से जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है, तो वहीं उनके परिवार को सदमा लगा है. राहुल देव (Rahul Dev) ने अपने करीबी और कई दोस्तों के बीच छोटे भाई मुकुल का अंतिम संस्कार किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वो काफी इमोशनल नजर आए. इस बीच मुकुल देव की भाभी का भी बयान सामने आया है. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल की भाभी भी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और अपने बोल्ड लुक के लिए काफी चर्चा में रही हैं. 

Advertisment

कौन हैं मुकुल देव की भाभी?

मुकुल देव की भाभी और कोई बॉलीवुड फिल्म फैशन से इंडस्ट्री में कदन रखने वाली मुग्धा गोडसे (Mughda Godse) है. मुग्धा का रोल फिल्म में भले ही छोटा था, लेकिन हसीना ने बिकनी बहन अपने लुक से धमाल मचा दिया था. इससे पहले हसीना मॉडलिंग किया करती थी. अपने देवर के निधन पर मुग्धा का एक बयान सामने आया है. हसीना ने कहा- 'हम अभी भी शॉक में हैं. वो हफ्तेभर से आईसीयू में थे और हेल्थ से जुड़ी बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे. और अंत में वो नहीं रहे. हममें से किसी ने कल्पना में भी नहीं की थी कि ऐसा कुछ हो जाएगा.'

बिकनी पहन बटोरी सुर्खियां

मुग्धा गोडसे से फैशन के बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें  'ऑल द बेस्ट', 'जेल', 'हेल्प', 'हीरोइन' शामिल है.  फिल्म हेल्प में बिकनी पहन हसीना ने खूह सुर्खियों बटोरी थी. ये एक हॉरर फिल्म थी, जिसमें मुग्धा के साथ बॉबी देओल नजर आए थे. बता दें, मुग्धा मुकुल देव (Mukul Dev) के बड़े भाई राहुल की पार्टनर हैं, दोनों की उम्र के बीच 14 साल का अंतर है, जिस वजह से इन्हें ट्रोल भी काफी किया गया था. ये कपल कई सालोंव से साथ है, हालांकि इन्होंने आज तक शादी नहीं की है. लेकिन पति-पत्नी की तरह ही इनका रिश्ता कायम है.

ये भी पढ़ें- लोगों ने बुलाया गे तो ली मर्द बनने की ट्रेनिंग, इस बॉलीवुड फिल्म मेकर को अपनी ही बॉडी से आती है घिन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi mugdha godse Mukul Dev Passes Away Mukul Dev Family Mukul Dev died Mukul Dev Mukul Dev Death
      
Advertisment