Bollywood Film Maker: बॉलीवुड में कई ऐसी हस्तियां हैं जो अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सूर्खियों में रहते हैं. बड़े पर्दे पर हम बस एक्टर्स के काम को ही देख पाते हैं और इसके पीछे के लोग को नजरअंदाज कर बैठते हैं. लेकिन एक फिल्म को बनाने के पीछे डायरेक्टर का सबसे बड़ा हाथ होता है. आज हम बॉलीवुड के सबसे फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूस की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने मोहब्बत और रिश्तों की कहानियों को बड़े पर्दे पर सबसे खूबसूरत अंदाज में उतारा. लेकिन इस डायरेक्टर की पर्सनल लाइफ काफी दर्द भरी रही है. तो चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन हैं ये फिल्म मेकर?
ये कोई और नहीं, बॉलीवुड के सबसे मशहूर और सफल फिल्ममेकर करण जौहर हैं. जो आज यानि 25 मई को अपना 53वां जन्मदिन (Karan Johar Birthday) मना रहे हैं. करण ने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी परेशानी झेली. करण जौहर की बचपन में आवाज पतली थी, जिस वजह से उनका मजाक बनाया था. लोग उन्हें लड़की कहकर बुलाते थे. उन्होंने इसी वजह से बचपन में खूब जिल्लत सही. करन जौहर ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि बार-बार जिल्लत सहने और बदनामी के डर से उन्होंने मर्द बनने की ट्रेनिंग ली.
लोगों ने गे कहकर बुलाया
करण ने बताया था कि लोगों ने उन्हें इस हद तक परेशना कर दिया था कि वो घर में कंप्यूटर क्लास कहकर ग्रूमिंग (Karan Johar) क्लास जाया करते थे. उन्होंने मर्द बनने की ट्रेनिंग ली और इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना भी किया. लोग उनके चलने, बोलने और पतली आवाज का मजाक बनाते थे, ऐसे में करण ने इस पर काम किया. तकरीब 3 साल तक उन्होंने मर्द बनने के लिए कड़ी मेहनत की और तब कहीं जाकर उनकी आवाज में बदलाव आया. उन्हें कहा जाता था कि समाज ऐसे लोगों को बिल्कुल जीने नहीं देता जो इस तरह की हरकतें करते हैं. वहीं, करण ने ये भी बताया था कि आज भी लोग उन्हें गे कहकर बुलाते हैं और उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर ट्रोल करते हैं.
अपनी ही बॉडी से आती है घिन
कुछ समय पहले करण जौहर को वजन कम करने की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था. ऐसे में फिल्ममेकर ने पने एक मेंटल डिसऑर्डर के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वह खुद अपने शरीर को देखकर काफी निराश होते हैं. करण जौहर ने अपनी समस्या के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें अपना शरीर बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि वह बॉडी डिस्फॉर्मिया नाम की एक बीमारी से जूझ रहे हैं. जिससे पीड़ित व्यक्ति को अपना शरीर देखकर ही घिन आती है. करण की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कुछ कुछ होता है, कभी कुछ कभी गम, कल हो न हो, काल, दोस्ताना, वेकअप सिड, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, राजी,केसरी, शेरशाह, जैसी फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें- 'मैं पैसों के लिए ये काम नहीं कर सकता', जब राजेश खन्ना को नहीं पसंद आई थी अमिताभ बच्चन की ये हरकत