Paresh Rawal Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के दो पार्ट बेहद सक्सेसफुल रहे थे और फैंस ने बाबू भैया, श्याम और राजू की तिगड़ी को काफी पसंद किया था. ऐसे में फिल्म मेकर्स जल्द ही पॉपुलर फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर आ रहे हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं. लेकिन फिल्म का तीसरा पार्ट बनने से पहले ही कास्ट को लेकर विवाद छिड़ता हुआ दिख रहा है. ये विवाद परेश रावल के फिल्म को छोड़ने की वजह से शुरू हुआ है.
पहले भी परेश दे चुके हैं अक्षय को धोखा
दरअसल, बीते दिनों परेश रावल ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को दूर कर लिया है. ऐसे में जहां एक तरफ परेश रावल के इस फैसले से उनके फैंस दुखी हो गए, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार को परेश रावल की ये हरकत इतनी खराब लगी कि उन्होंने उनके ऊपर नॉन-प्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपये का हर्जाना ठोक दिया है. लेकिन अगर आपको लगता है कि परेश ने ऐसा पहली बार किया तो आप गलत है. ऐसा इसलिए क्योंकि खिलाड़ी कुमार के साथ पहले भी परेश रावल ऐसा कर चुके हैं.
'ओएमजी 2' से भी झाड़ चुके हैं पल्ला
दरअसल, इससे पहले साल 2023 में आई 'ओएमजी 2' फिल्म से भी परेश रावल अपनी पल्ला झाड़ चुके हैं. OMG फिल्म साल 2012 में आई थी, जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल नजर आए थे. इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसके बाद इसका सीक्वेल OMG 2 साल 2023 में आया था.इसमें परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आए थे. खबरों की मानें तो इस फिल्म से भी परेश बैकआउट हो गए थे.जिसकी वजह कहानी को लेकर कुछ इशूज हैं.
इस वजह से छोड़ी थी 'ओएमजी 2'
परेश रावल के 'ओएमजी 2' से बाहर होने को लेकर ऐसी खबर सामने आई थी कि परेश रावल ने ‘ओएमजी 2’ की स्क्रिप्ट से असहमति के चलते फिल्म से किनारा कर लिया था. हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा था, ‘मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था. मुझे सिर्फ पहले पार्ट की सफलता के नाम पर सीक्वल बनाना पसंद नहीं है, जैसा कि हमने हेरा फेरी के मामले में किया था.’वहीं एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि परेश रावल ने ओएमजी 2 से इसलिए किनारा किया, क्योंकि वह अपनी फीस को लेकर संतुष्ट नहीं थे. उनका मानना था कि इसके पहले पार्ट ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. जिसमें वो बतौर मेन लीड थे. ऐसे में उनकी मार्केट वैल्यू के हिसाब से पैसा मिले. लेकिन मेकर्स ज्यादा पैसा देने में इंटरेस्टेड नहीं थे क्योंकि वो फिल्म का बजट नहीं बढ़ाना चाहते थे.
ये भी पढ़ें- मां श्रीदेवी को हर कदम पर कॉपी करती हैं जान्हवी कपूर, कान्स डेब्यू में भी मम्मी जैसा लुक किया रिक्रिएट