/newsnation/media/media_files/2025/06/30/paresh-rawal-1-2025-06-30-10-34-31.jpg)
Akshay Kumar-Paresh Rawal-Suneil Shetty
Paresh Rawal Return Hera Pheri 3: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने अचानक फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक्टर को लिगल नोटिस भेजा था. इसी बीच अब खबर आ रही है कि परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी हो गई है. एक्टर ने खुद इस बात को कंफर्म किया है. चलिए जानते हैं एक्टर ने इस बारे में क्या कुछ कहा है.
'हेरा फेरी 3' विवाद हुआ खत्म
हाल ही में परेश रावल (Paresh Rawal) ने एक इंटरव्यू में 'हेरा फेरी 3' से जुड़े विवाद पर बात की. एक्टर ने कहा- 'नहीं, कोई कॉन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है. क्या होता है कि जब कोई चीज इतनी लोगों को भाती है, तब हमें थोड़ा और सावधान होने की जरूरत होती है. ऑडियंस के लिए हमारी एक जिम्मेदारी होती है कि वो लोग बैठे हैं, आपको इतना प्यार करते हैं. आप चीजों को नजरअंदाज या हल्के में नहीं ले सकते हैं. उनको मेहनत करने दो. तो मेरा ये ही है कि सब साथ में आएं और मेहनत करें, और कुछ नहीं. लेकिन ये कोई विवाद नहीं हुआ है. अब हमारे बीच सबकुछ सुलझ गया है.'
Paresh Rawal - “All issues are resolved for #herapheri3 “ matlab paisa badhaliya #AkshayKumar
— AP (@AksP009) June 29, 2025
pic.twitter.com/RYaSCpDWBr
एक बार फिर बाबू राव बनेंगे परेश रावल
परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' में वापसी को भी कंफर्म कर दिया. एक्टर ने इंटरव्यू में आगे कहा- 'फिल्म पहले भी आने ही वाली थी. लेकिन क्या होता है कि थोड़ा एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है. क्योंकि सभी क्रिएटिव लोग हैं. जैसे प्रियदर्शन, अक्षय या सुनील शेट्टी. ये सभी मेरे कई सालों से दोस्त रहे हैं.' बता दें, परेश रावल ने अचतानक हेरा फेरी 3 छोड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद मेकर्स का काफी नुकसान हुआ. ऐसे में एक्टर के खिलाफ लिगल नोटिस भेजा गया था. ऐसे में परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दी थी. हालांकि अब ये मामला सुलझ गया है.
ये भी पढें- 21 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग इस एक्ट्रेस ने दिए इंटीमेट सीन, बाद में फिल्म देखकर हो गई थी ऐसी हालत