कांग्रेस नेता राहुल गांधी की परेश रावल ने कि इस जानवर से तुलना, भड़के फैंस बोले- 'शर्म आनी चाहिए'

Paresh Rawal On Rahul Gandhi: परेश रावल ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं. इसको लेकर फैंस अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Paresh Rawal On Rahul Gandhi: परेश रावल ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं. इसको लेकर फैंस अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-13T175104.158

परेश रावल को किया गया ट्रोल

Paresh Rawal On Rahul Gandhi: परेश रावल का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने कभी ‘अंदाज़ अपना अपना’ में तेजा बनकर लोगों को डराया तो कभी 'हेरा फेरी' के बाबूराव गणपतराव आप्टे बनकर लोगों को हंसाया. उन्होंने हर तरह के किरदार में अपना हुनर साबित किया है. उनकी एक्टिंग को लोग काफी पंसद करते हैं. जल्द ही परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर वो चर्चा में हैं. हालांकि इस वक्त उन्के चर्चा में आने की वजह उनका एक पोस्ट है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया है, जिसकी वजह से अब फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.   

Advertisment

परेश रावल ने कि ऐसी ऐसी भद्दी टिप्पणी

दरअसल, हाल ही में परेश रावल ने जाफर नाम के यूजर के पोस्ट को अपने एक्स पर री-ट्वीट किया है, जिसकी वजह से बवाल मच गया है. इस तस्वीर में राहुल गांधी एक गधे के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जाफर नाम के यूजर ने लिखा था कि क्या कोई इस तस्वीर से गधे को हटा सकता है? अब परेश रावल ने जाफर के इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'आपका मतलब है फ्रेम खाली करना है?' बस क्या परेश रावल कि इसी हरकत को देख अब फैंस उनकी जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं.  

MixCollage-13-Jan-2025-05-47-PM-7694

फैंस ने एक्टर को जमकर लताड़ा

वेटरन एक्टर के कांग्रेस नेता पर ऐसी टिप्पणी करने को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'उम्र के साथ दिमाग भी चल गया.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कंट्रोल बाबू भइया.' एक यूजर ने लिखा है, 'आपको शर्म आनी चाहिए.' इसी तरह से लगातार यूजर्स कमेंट करके परेश रावल को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल की पाइपलाइन में 'वेलकम टू जंगल', 'हेरा फेरी 3', 'बद्तमीज गिल', 'थामा', 'द ताज स्टोरी', 'भूत बंगला' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. इन सभी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Happy Lohri 2025: लोहड़ी के रंग में रंगे ये बॉलीवुड सेलेब्स, इस अंदाज किया त्योहार को सेलिब्रेट

Entertainment News in Hindi rahul gandhi Bollywood News in Hindi Paresh Rawal latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें paresh rawal post about rahul gandhi paresh rawal rahul gandhi a donkey paresh calling rahul gandhi a donkey paresh rawal trolled
      
Advertisment