Happy Lohri 2025 Wishes from Bollywood: आज, सोमवार 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. कहते हैं कि धान (चावल) के उत्पादन के बाद किसान इस दिन प्रकृति को दिल से धन्यवाद देते हैं. वहीं इस खास मौके पर सभी एक-दूसरे को रेवड़ियां, मूंगफली भी बांटकर इस त्योहार कि बधाईयां देते हैं. वहीं इस मौके पर बाॅलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है. इसमें अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर तक के नाम शामिल हैं. देखें पूरी लिस्ट...
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी लोहड़ी मनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करतेै हुए लिखा है 'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्चा दे' इसी तरह से चैंट किया जाता था. मां हमें ये कहानियां सुनाती थीं.'
अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लोहड़ी के मौके पर एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 'प्यार, मिठास और खुशियों से भरा यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए. लोहड़ी की ढेर सारी बधाइयां.'
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 'तुहानू सारायां नूं लोहड़ी दीयाँ लक्ख लक्ख वधाईयाँ!!'
सनी देओल
सनी देओल ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को लहड़ी की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- 'आप सभी को लोहरी की लख लख बधाईयां.'
रवीना टंडन-भाग्यश्री
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रवीना टंडन और भाग्यश्री ने साथ में लोहड़ी का त्यौहार सेलिब्रेट किया.रवीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'लोहड़ी की लख-लख बधाईयां'.
रवि किशन
रवि किशन ने भी पोस्ट शेयर कर फैंस को लोहड़ी विश की. उन्होंने लिखा,'नई फसल के उत्सव और ऊर्जा, खुशी और उत्साह की अभिव्यक्ति लोहड़ी के त्योहार पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.'
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर की रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कोजी तस्वीर हुई वायरल, कुछ ऐसे खुली एक्ट्रेस के लव-लाइफ की पोल