/newsnation/media/media_files/2025/10/29/paresh-rawal-and-zakir-hussain-stunning-performance-in-the-taj-story-new-promo-video-viral-2025-10-29-12-14-46.jpg)
The Taj Story
The Taj Story: तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित तथा स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत ‘द ताज स्टोरी’, हर नए अपडेट के साथ दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनती जा रही है. दमदार, विस्फोटक और सोचने पर मजबूर करती इस फिल्म से लगातार आ रही अपडेट्स के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का एक और शक्तिशाली डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें परेश रावल का दमदार कोर्टरूम मोनोलॉग है.
परेश रावल और जाकिर हुसैन के बीच तीखी बहस
इस प्रोमो में परेश रावल और जाकिर हुसैन के बीच कोर्टरूम में चल रही तीखी बहस दिखाई गई है, जहां परेश रावल का किरदार ‘ताज महल’ के पीछे छिपी कहानी और सत्य पर सवाल उठाते हैं. मेकर्स ने इस प्रोमो को साझा करते हुए लिखा है, 'प्रेम का प्रतीक या नरसंहार का प्रतीक? समय आ गया है ताजमहल की झूठी कहानी को चुनौती देने का.' इसके साथ में टैगलाइन दी है, 'फिल्म आज़ादी के 79 साल बाद भी यह सवाल उठाती है कि “क्या हम अब भी बौद्धिक आतंकवाद के गुलाम हैं?'
परेश रावल का डायलॉग
कोर्टरूम मोनोलॉग वाले इस ज़बरदस्त डायलॉग प्रोमो में परेश रावल एक ऐसा डायलॉग बोलते हैं जो न सिर्फ कोर्टरूम बल्कि इतिहास की आत्मा को झकझोरता है. इसमें वे पूछ रहे हैं कि आखिर भारत के इतिहास के कुछ अध्याय में ही राजा और उनके राजवंश को क्यों महिमामंडित किया गया है? जबकि कई अन्य गौरवशाली कहानियां बस 'कहानी' बनकर रह गईं, जिससे लोग आज भी अनजान हैं. सच कहें तो 'द ताज स्टोरी' का यह सीन सिर्फ एक मुकदमे की बहस नहीं, बल्कि सदियों से दबे गर्व और भूली हुई अस्मिता का पुनर्जागरण है.
अगर यह कहें तो गलत नहीं होगा कि फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने न सिर्फ साहसी सवाल उठाने का साहस किया है, बल्कि देशभर में विचारों की नई बहस छेड़ने का पक्का इरादा भी कर लिया है.
दमदार कलाकारों से सजी फिल्म
परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नामित दास जैसे दमदार कलाकारों से सजी ‘द ताज स्टोरी’ सिर्फ एक ऐतिहासिक या पीरियड फिल्म नहीं है, बल्कि एक सामाजिक और दार्शनिक विमर्श है, जो इतिहास की पुनः समीक्षा के साथ समकालीन सोच को चुनौती देती है. 31 अक्टूबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ हो रही ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों को सोचने, सवाल करने और इतिहास तथा आज़ादी की परिभाषा को नए दृष्टिकोण से समझने के लिए प्रेरित करेगी.
ये भी पढ़ें: The Taj Story का पहला गाना Dham Dhadak रिलीज, कैलाश खेर की आवाज ने जीता फैंस का दिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us