Birthday Special: हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो नहीं, बल्कि टीवी के मशहूर एक्टर पारस छाबड़ा हैं. जी हां पारस ने अपने करियर में कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर अपनी एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया, जिनमें से ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’ (2012) में वो विनर भी रहे. इसके बाद वो ‘नच बलिए 6’, ‘स्प्लिट्सविला 8’, और ‘बिग बॉस 13’ जैसे बड़े शोज में नजर आए.
टीवी से पॉडकास्ट तक का सफर
टीवी शोज में ‘बढ़ो बहू’, ‘आरंभ’, ‘कलीरें’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘अघोरी’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे प्रोजेक्ट्स में पारस ने अभिनय किया. ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में उन्होंने रावण का किरदार निभाया था, जिसे काफी सराहा गया. वहीं अब पारस ‘आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा’ नाम से अपना पॉडकास्ट चलाते हैं, जहां वो अब तक बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स से बातचीत कर चुके हैं.
पॉडकास्ट में किया चौंकाने वाला दावा
इसके साथ ही पारस की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. उनका नाम पहले आकांक्षा पुरी और फिर माहिरा शर्मा के साथ जुड़ा. माहिरा से उनकी मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी. वहीं, आकांक्षा से उनका रिश्ता कड़वाहट के साथ खत्म हुआ. वहीं हाल ही में पारस छाबड़ा ने अपने पॉडकास्ट में एक्स गर्लफ्रेंड द्वारा ‘काला जादू’ किए जाने का बड़ा दावा किया था. बता दें कि जब कुछ समय पहले उनकी गेस्ट दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला उनके शो में आई थीं और उन्होंने पारस से पूछा था कि क्या काला जादू वाकई होता है?
तो पारस ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'हां मेरे ऊपर मेरी एक्स गर्लफ्रेंड ने काला जादू किया था. वो चाहती थी कि मैं सिर्फ उसी का होकर रहूं. वो मुझे सुबह-सुबह पानी फूंककर पिलाती थी. पहले मुझे लगा कि शायद ये उनके धर्म से जुड़ी कोई परंपरा होगी, लेकिन धीरे-धीरे मैं पूरी तरह से उसके कंट्रोल में आ गया.'
5 दिन की ट्रिप 5 महीने में बदल गई
पारस ने आगे बताया कि वो केवल 5 दिन के लिए मुंबई आए थे, लेकिन 5 महीने तक वहीं रुक गए. उन दिनों में वह केवल एक बार अपने घर गए, वो भी कपड़े लेने. इस व्यवहार को देखकर उनकी मां भी हैरान थीं. पारस ने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें पसंद करती थीं, लेकिन उनके घरवाले पारस से नफरत करते थे.एक बार जब पारस उनके घर गए, तो वहां उन्हें जो चाय दी गई, उसे पीने के बाद उन्हें अजीब महसूस हुआ.
उन्होंने कहा, 'मैं डॉक्टर के पास भी गया, लेकिन सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल थीं. फिर मैं एक बाबा के पास गया और कुछ उपाय किए. इसके बाद धीरे-धीरे मेरी सोच और भावना उस लड़की के लिए खत्म हो गई.'
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो