/newsnation/media/media_files/2025/09/22/param-sundari-ott-release-date-announce-know-where-and-when-to-watch-2025-09-22-18-21-53.jpg)
Param Sundari OTT Release
Param Sundari OTT Release: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' इस साल 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इसने अच्छी कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया था. जी हां, इस फिल्म में ऑडियंस ने सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी को खूब प्यार दिया. दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को जब फैंस ने ऑनस्क्रीन पर देखा तो सोशल मीडिया पर इनकी खूब तारीफ की. इसी बीच अब मेकर्स ने 'परम सुंदरी' को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है. तो ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म कब रिलीज होगी और आप इसे कहा देख सकते हैं.
ओटीटी पर 'परम सुंदरी' की दस्तक
आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक परम सुंदरी अब सिनेमाघरों से ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. वहीं इसकी डेट को लेकर बताया जा रहा है कि मेकर्स इस मूवी को ओटीटी पर अक्टूबर या अर्ली नवंबर तक स्ट्रीम कर सकते हैं. फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.
अब बात करें, फिल्म की स्टोरीलाइन की तो बता दें कि फिल्म 'परम सुंदरी' को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट ने किया है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर लीड रोल में दिखाई दें रहे हैं. फिल्म में दोनों का रोमांटिक कॉमेडी बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आया. वहीं फिल्म के गाने खासकर 'परदेसिया' को भी फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
बॉक्स ऑफिस 'परम सुंदरी' की कमाई
अब अगर बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि तो, इसने भारत में पहले दिन 7.25 करोड़ की कमाई की थी. तो वहीं पुरे हफ्ते में कुछ 43.50 करोड़ की नेट कलेक्शन की कमाई की. ऐसे में देखना इंटरेस्टिंग होगा कि ओटीटी पर रिलीज के बाद फैंस इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने Salman और Shahrukh के साथ काम करने को लेकर कह डाली ये बात, बताई अपनी प्रॉब्लम