शेफाली जरीवाला की मौत का पराग को लगा सदमा, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बदहवास हालत में दे रहे पत्नी को अंतिम विदाई

Shefali Jariwala Death: पत्नी की मौत से बुरी तरह टूटे पराग त्यागी. बदहवास हालत में दे रहे शेफाली जरीवाला को अंतिम विदाई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो.

Shefali Jariwala Death: पत्नी की मौत से बुरी तरह टूटे पराग त्यागी. बदहवास हालत में दे रहे शेफाली जरीवाला को अंतिम विदाई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो.

author-image
Uma Sharma
New Update
Parag tyagi was crying badly on wife Shefali Jariwala death he was bidding final farewell to his wif

Shefali Jariwala Death

Shefali Jariwala Death: मशहूर एक्ट्रेस ओर 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. शेफाली के अंतिम संस्कार में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए. हर कोई इस दुख से काफी भावुक नजर आया. लेकिन शेफाली के जाने से उनके पति पराग बुरी तरह से टूट गए हैं. पराग इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर प् रहे हैं. सोशल मीडिया पराग के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो बुरी तरह से टूटे हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

पराग त्यागी टूट गए

शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि उनके पति पराग त्यागी गहरे सदमे में हैं. अंतिम संस्कार के दौरान पराग की हालत बेहद खराब थी और वे बार-बार रोते हुए नजर आए. पत्नी के निधन से पराग त्यागी पूरी तरह टूट गए हैं. अपने जीवनसाथी को खो देने का दर्द उनकी आंखों से छलक रहा था. शेफाली के जाने से वह अकेले पड़ गए हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है.

इसके साथ ही वीडियो में 'बिग बॉस' फेम हिंदुस्तानी भाऊ समेत कई सेलेब्स दिखे जो शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. इस दौरान माहौल बेहद गमगीन था.

इंडस्ट्री और फैंस को लगा गहरा झटका

शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से ना केवल उनके परिवार और करीबी दोस्त बल्कि पूरी इंडस्ट्री और फैंस को भी गहरा झटका लगा है. 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली की यादें हर किसी के दिल में बसी हुई हैं. लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला का शव पहुंचा घर, अंतिम विदाई के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi Shefali Jariwala Last Rites Shefali Jariwala Funeral Shefali Jariwala Death
Advertisment