/newsnation/media/media_files/2025/06/28/shefali-jariwala-dead-body-reached-home-actress-body-was-decorated-like-bride-for-her-last-rites-2025-06-28-18-15-44.jpg)
Shefali Jariwala Funeral
Shefali Jariwala Last Rites: शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई हैरान है. उनके निधन की खबर कल रात यानी 27 जून को आई. बताया जा रहा है कि शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. आज यानी 28 जून को शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद अब शेफाली का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है.
घर पहुंच शेफाली जरीवाला का शव
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला का शव हॉस्पिटल से एंबुलेस में उनके घर पहुंच चुका है. उनके परिवार वाले और पुलिस भी वहां मौजूद हैं. इसके साथ ही माहिरा शर्मा और आरती सिंह भी अपनी दोस्त शेफाली के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच चुके हैं. आरती सिंह के साथ उनके पति दीपक चौहान भी पहुंचे हुए हैं.
दुल्हन की तरह सजाया गया शेफाली जरीवाला पार्थिव शरीर
इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी और हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) के साथ लोग शेफाली जरीवाला के पार्थिव शरीर को बाहर की ओर लाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि शेफाली के शव को अंतिम विदाई के दौरान दुल्हन की तरह सजाया भी गया है.
#WATCH | Actress-model Shefali Jariwala's body brought to her residence from Cooper Hospital, after the postmortem. pic.twitter.com/p0aFLTzyul
— ANI (@ANI) June 28, 2025
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Net Worth: शेफाली जरीवाला के पास थी इतने करोड़ की दौलत, जानकर नहीं होगा यकीन