/newsnation/media/media_files/2025/08/12/parag-tyagi-got-emotional-on-wedding-anniversary-said-this-for-wife-shefali-jariwala-2025-08-12-16-13-18.jpg)
Shefali Jariwala-Parag Tyagi Wedding Anniversary
Shefali Jariwala-Parag Tyagi Wedding Anniversary: 27 जून 2025 को मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके अचानक चले जाने से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि उनके फैंस को भी गहरा सदमा पहुंचा. हालांकि, उनके पति पराग त्यागी अब अकेले रह गए हैं, लेकिन शेफाली के लिए उनका प्यार और समर्पण आज भी उतना ही गहरा है.
वहीं आपको बता दें कि पराग और शेफाली 12 अगस्त के ही दिन मिले थे और इसी दिन उन्होंने शादी की थी. इस दिन को याद करते हुए पराग ने एक स्पेशल नोट और वीडियो अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली के लिए शेयर किया है.
पराग ने शेयर किया भावुक पोस्ट
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के साथ पराग त्यागी ने लिखा, 'मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी... जब मैंने तुम्हें 15 साल पहले पहली बार देखा था, तो मुझे पता था कि तुम ही मेरी हो. और 11 साल पहले, उसी दिन तुमने मुझसे शादी करने का फैसला लिया, जिस दिन हम पहली बार मिले थे. मेरी जिंदगी में आने और मुझे बिना शर्त प्यार देने के लिए मैं तुम्हारा जितना शुक्रिया अदा करूं, वो कम है- शायद मैं उसका हकदार भी नहीं था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'तुमने मेरी जिंदगी को खूबसूरत रंगों से भर दिया. अब जब तुम नहीं हो, मैं उन हर पल को सहेज रहा हूं जो हमने साथ बिताए. परी... आखिरी सांस तक और उसके बाद भी मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा... 12 अगस्त 2010 से अनंत काल तक... हमेशा साथ.'
पराग ने मनाया शेफाली की मां का जन्मदिन
वहीं पराग त्यागी अकसर सोशल मीडिया पर शेफाली को याद करते हैं और उनके साथ बिताए पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने शेफाली की मां के जन्मदिन पर भी शेफाली के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया और इस खास दिन को पूरे दिल से मनाया.
पत्नी की परंपराएं निभा रहे हैं पराग
इसके साथ ही रक्षाबंधन के मौके पर पराग ने अपनी पत्नी शेफाली द्वारा शुरू की गई एक प्यारी सी परंपरा को भी आगे बढ़ाया. उन्होंने अपनी हाउस हेल्प को राखी बांधकर ये परंपरा निभाई, जो शेफाली हर साल करती थीं. इसके अलावा उन्होंने अपने पालतू कुत्ते सिम्बा को भी राखी बांधी. पराग ने लिखा कि भले ही शेफाली अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो उनके हर उस रिवाज को निभाते रहेंगे जो उन्होंने मिलकर शुरू किए थे.
ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan या Junior NTR कौन है सबसे ज्यादा अमीर? War 2 स्टार्स में है हजारों करोड़ का अंतर