/newsnation/media/media_files/2025/06/29/parag-tyagi-cried-badly-holding-shefali-jariwala-ashes-in-his-hand-video-viral-on-social-media-2025-06-29-15-47-33.jpg)
Shefali Jariwala Death
Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई हैरान है. उनके निधन की खबर 27 जून को आई. बताया गया कि शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. जिसके बाद बीते दिन यानी 28 जून की शाम को शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. वहीं रविवार सुबह शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने उनकी अस्थि विसर्जन की रस्म निभाई. इस दौरान पराग अपनी पत्नी शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाए नजर आए. इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख हर कोई भावुक हो गया है.
शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाकर रोते दिखे पराग त्यागी
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार के बाद रविवार की सुबह एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी और उनकी फैमिली श्मशान घाट पहुंची. जहां से उन्होंने शेफाली की अस्थियां ली. इस दौरान कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में पराग त्यागी अपनी पत्नी की अस्थियों को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोते दिखे. इसके साथ ही इस वीडियो में शेफाली के पिता भी पराग के साथ नजर आए. ऐसे में दोनों को इस हाल में देखकर फैंस भी भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में उन्हें हिम्मत रखने को कह रहे हैं.
पराग ने फैमिली के साथ किया अस्थियों का विसर्जन
सोशल मीडिया में सामने आई कई वीडियोज में से एक पराग अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला की अस्थियों का विसर्जन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस की फैमिली भी पराग का साथ देती हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला की अस्थियों को रविवार को मुंबई के पास समुद्र में प्रवाहित किया गया.
ये भी पढ़ें: 'ये जाने का समय नहीं था', आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला के लिए लिखा झकझोर देने वाला पोस्ट, पढ़कर भर आएंगी आंखें