/newsnation/media/media_files/2025/06/29/aarti-singh-share-shocking-post-for-shefali-jariwala-your-will-crying-after-reading-it-2025-06-29-14-32-24.jpg)
Arti Singh On Shefali Jariwala
Arti Singh On Shefali Jariwala: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन ने न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि उनके करीबी दोस्तों और फैंस को भी गहरे सदमे में डाल दिया है. एक तरफ जहां उनका असली परिवार बिखर गया है, वहीं दूसरी ओर ‘बिग बॉस’ के घर में बना उनका दूसरा परिवार भी पूरी तरह टूट चुका है.
शेफाली से पहले शो के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ था, और अब शेफाली जरीवाला की असमय मौत ने ‘बिग बॉस 13’ के सभी साथियों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. शेफाली के अंतिम संस्कार में पहुंचे उनके दोस्त अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. पुरानी यादें मानो सबकी आंखों के सामने तैर रही थीं. ऐसे में बिग बॉस में शेफाली के साथ रहीं आरती सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो बेहद इमोशनल है.
शेफाली के निधन पर भावुक हुईं आरती सिंह
आरती सिंह, जो ‘बिग बॉस 13’ में शेफाली की बेहद करीबी दोस्त रही हैं, उनके अंतिम संस्कार में रोती-बिलखती नजर आईं. ऐसे में इस दुखद पल को बयां करते हुए आरती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेफाली के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. इसके साथ ही उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए आरती ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जिसने सभी को भावुक कर दिया. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने पोस्ट में क्या लिखा?
आरती ने लिखा शेफाली के लिए इमोशनल पोस्ट
बता दें, आरती सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, 'विश्वास ही नहीं हो रहा. जब तक मैंने तुम्हें कल देखा नहीं, मैं यकीन ही नहीं कर पाई. बस एक हफ्ता पहले ही तो हम जिम में मिले थे. तुमने कहा था- 'आरती तेरे लिए बहुत खुशी होती है. तू खुश है ना. साथ में कार्डियो करेंगे.' हमने प्लान बनाया था. जब कोई पूछता था कि आज भी किससे बात होती है तो मेरा जवाब होता था शेफू. मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम चली जाओगी.'
'तुम बेहद प्योर, चाइल्डिश और सच्चे दिल की इंसान थीं. तुमने कभी किसी के बारे में गलत नहीं कहा, न गॉसिप की. भगवान ऐसा क्यों करते हैं? मैं तुमसे प्यार करती हूं शेफू और हमेशा करती रहूंगी.'
बहन बनकर निभाई थी आरती की शादी की जिम्मेदारी
आरती ने शेफाली के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए आगे लिखा, 'मैं हमेशा तुम्हारी खूबसूरती को देखती रहती थी. बिग बॉस में जब तुम आई थीं, मैं तुमसे नजरें नहीं हटा पा रही थी. मेरी शादी से पहले तुम हर दिन मुझे कॉल करती थीं 'फेशियल करवा ले. क्या पहनना है. क्या करना है?’ जैसे मेरी सगी बहन मेरी शादी में शामिल हो रही हो.'
वहीं आरती सिंह ने शेफाली के पति पराग त्यागी और उनके माता-पिता का जिक्र करते हुए लिखा, 'मेरा दिल अंकल-आंटी के लिए टूट गया. उन्हें इस हालत में देखना बहुत दर्दनाक था. पराग भैया तुम्हें बच्चे की तरह पैंपर करते थे. हम तो किसी दिन इस सदमे से बाहर निकल आएंगे, लेकिन तुम्हारा परिवार इसे पूरी जिंदगी महसूस करेगा.'
'RIP लिखना बहुत कठिन है'
पोस्ट के लास्ट में आरती ने लिखा, 'मैं ये नहीं कहूंगी कि तुम किसी बेहतर जगह पर हो. ये तुम्हारे जाने का समय ही नहीं था. तुम्हें अभी और मुस्कानें और प्यार बांटना था. तुम मेरी हमेशा-हमेशा की खास दोस्त रहोगी. RIP लिखना बहुत कठिन है. मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारी आत्मा को शांति मिले और तुम्हारे परिवार को ये दुख सहने की शक्ति मिले. आई लव यू मेरी शेफू.'
ये भी पढ़ें: 'उसने बट को टच किया', इस सुपरस्टार के साथ हुई थी गंदी हरकत, खुद एक्टर ने किया था शोषण का खुलासा