/newsnation/media/media_files/2026/01/11/parag-tyagi-21-days-lord-ganesha-sadhana-for-shefali-jariwala-video-viral-1-2026-01-11-18-12-36.jpg)
Parag Tyagi 21 Days Sadhana
Parag Tyagi 21 Days Sadhana: टीवी एक्टर पराग त्यागी आए दिन अपनी पत्नी को लेकर सुर्खियों में बने होते हैं. पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग पूरी तरह बदलते नजर आ रहे हैं. इस गहरे दुख से निकलने के लिए उन्होंने अध्यात्म का रास्ता चुना है. पराग ने 21 दिनों की साधना शुरू की है, जो वो सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि शेफाली की याद और जन कल्याण के लिए कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पराग बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं.
पराग ने शेयर किया वीडियो
पराग त्यागी ने शेयर किए वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, आप सब जानते हैं कि, 'परी गणपति बप्पा को कितना प्यार करती है, तो मैं वही कर रहा हूं जो परी चाहती है. धन्य हो हम आप सभी से प्यार करते हैं.' नए साल के मौके पर पराग ने गणपति बप्पा की एक साधना शुरू की है. एक्टर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो लाल धोती पहनकर बैठे हुए हैं और उनके माथे पर और पराग के सीने पर शेफाली के टैटू पर भी टीका लगा हुआ दिखाई दे रहा है.
पराग और शेफाली की शादी
27 जून 2025 को कांटा लगा गर्ल के निधन ने सभी को झकझोर दिया था. महज 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस का यूं चले जाना किसी सदमे से कम नहीं था. इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस भी इस खबर से टूट गए थे. पराग त्यागी के लिए ये वक्त सबसे मुश्किल रहा. लेकिन एक्टर ने खुद को संभालते हुई भक्ति और साधना को सहारा बनाया. पराग और शेफाली (Shefali Jariwala) की शादी साल 2014 में हुई थी और दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे.
ये भी पढ़ें: क्या Khesari Lal Yadav ने राजनीति से लिए सन्यास? बोले- मैं कलाकार ही सही हूं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us