क्या Khesari Lal Yadav ने राजनीति से लिए सन्यास? बोले- मैं कलाकार ही सही हूं

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी के नेता खेसारी लाल यादव ने राजनीति से छोड़ने का फैसला किया है. एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, वो कलाकार ही सही हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर.

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी के नेता खेसारी लाल यादव ने राजनीति से छोड़ने का फैसला किया है. एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, वो कलाकार ही सही हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Khesari Lal Yadav can leaves politics says i am okay with being artist know full details (1)

Khesari Lal Yadav Photograph: (Instagram)

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी के नेता खेसारी लाल यादव ने राजनीति से छोड़ने का फैसला किया है. एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, वो कलाकार ही सही हैं. जी हां, हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट से आरजेडी के टिकट से हारे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ बाते कही है. तो चलिए हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरी खबर.

Advertisment

'मैं कलाकार ही सही हूं'

मीडिया से बातचीत में जब खेसारी लाल यादव से पूछा गया कि, छपरा सीट से हार का कारण क्या है तो एक्टर ने जवाब में कहा कि, 'हार का कारण मुझे नहीं लगता कि आपको नहीं पता होगा. हार का कारण पूरे बिहार को पता है और ये चुनावी चीज है.' आगे एक्टर ने राजनीति को लेकर कहा कि, 'मुझे लगता है कि मैं कलाकार ही सही हूं और हम लोगों के लिए पॉलिटिक्स सही है नहीं. वजह ये है कि यहां सच बोलने पर प्रॉब्लम है. यहां जो सच बोलेगा वो कभी जीवन में मुझे नहीं लगता कि पॉलिटिक्स में वो बहुत आगे तक जाएगा.

पॉलिटिक्स को लेकर खेसारी ने कहा 

खेसारी लाल यादव ने पॉलिटिक्स में कदम रखने को लेकर कहा कि, 'यहां सिर्फ झूठे वादे करना आपको अगर आता है तो आप पॉलिटिक्स में आओ. आपको दुनिया को सिर्फ बेवकूफ बनाना है तो आप आओ. हम लोगों ने सिर्फ ईमानदारी से अपने जीवन को लेकर चला है और हमेशा से हम ने ईमानदार एक जिम्मेदार और ईमानदार दोनों चीजें हमारे अंदर थी. शायद तभी हम यहां तक पहुंचे और हार का कारण देखिए अब बिहार की जनता को बदलाव ही नहीं चाहिए बिहार की जनता को बेहतर कुछ नहीं चाहिए तो उसके लिए जिम्मेदार कोई नेता नहीं हो सकता वो आरजेडी नहीं हो सकता.'

ये भी पढ़ें: इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर Prashant Tamang का निधन, कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Khesari lal yadav
Advertisment