Paresh Rawal Left Hera Pheri 3: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने बाबूराव का किरदार निभाया था. वहीं, फिल्म छोड़ने को लेकर परेश रावल पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है. परेश रावल के एग्जिट के बाद अब सोशल मीडिया पर चारों ओर चर्चा हो रही है कि अब बाबूराव का किरदार कौन निभाएगा. ऐसे में बॉलीवुड के कई कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं. चलिए जानते हैं, इस रोल में कौन फिट बैठ सकता है.
कौन बनेगा नया बाबूराव?
साल 2000 में आई कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी को फैंस ने खूब प्यार दिया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और लोग इसे आज भी बहुत पसंद करते हैं. फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल लीड रोल में थे. वहीं, अब फिल्म का सीक्वल बनने जा रहे हैं, लेकिन परेश रावल ने इसमें काम करने से मान कर दिया है. फिल्म में उन्होंने बाबूराव का किरदार निभाया था. ऐसे में अब कौन एक्टर होगा, जो बाबूराव के किरदार में नजर आएगा. सोशल मीडिया पर जिन कलाकारों की नाम की चर्चा हो रही है, उनमें पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और बोमन ईरानी (Boman Irani) का नाम सामने आ रहा है. वहीं, कुछ लोग अनुपम खेर (Anupam Kher) को भी इस रोल के लिए फिट मान रहे हैं.
परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आईं कि क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया है. बाद में परेश रावल ने सफाई देते हुए एक्स पर लिखा था- 'हेरा फेरी 3' से मैं किसी क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से नहीं हटा. फिल्म मेकर के साथ मेरे किसी भी प्रकार के क्रिएटिव मतभेद नहीं हैं. मुझे डायरेक्टर प्रियदर्शन जी के लिए बेहद प्यार, इज्जत और भरोसा है.' लेकिन खबर थी कि एक्टर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके थे और साइनिंग अमाउंट भी उन्हें दिया जा चुका था. ऐसे में कहा जा रहा है कि परेश रावल ने फिल्म के लिए ज्यादा पैसे मांगे थे. ऐसे में उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.
ये भी पढ़ें- मांग में सिंदूर और लाल साड़ी पहन कान्स पहुंचीं अदिति राव हैदरी, लुक की हो रही तारीफ
93 साल पुरानी वो फिल्म, जिसके 72 गानों का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया, सभी हुए थे हिट