93 साल पुरानी वो फिल्म, जिसके 72 गानों का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया, सभी हुए थे हिट

Bollywood Film 72 Songs Record: हम आपको 93 साल पुरानी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके नाम 72 गानों को रिकॉर्ड है. वहीं, इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
indrasabha

Bollywood Film 72 Songs Record: बॉलीवुड कि फिल्मों में गानों का रोल बेहद अहम होता है. कभी-कभी फिल्म के गाने कहानी को बयां कर देते हैं. रोमांटिक फिल्म से लेकर कॉमेडी और कोई गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म  गाने के बिना अधूरी सी लगती है. कई बार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन उसके गाने धमाल मचा देते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही 93 साल पुरानी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके नाम 72 गानों को रिकॉर्ड है. वहीं, इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. आइए जानें हैं, इस फिल्म के बारे में-

Advertisment

इस फिल्म के नाम है 72 गानों का रिकॉर्ड

ये फिल्म है साल 1932 में आई 'इंद्र सभा' (Indrasabha), जिसके नाम 72 गानों का रिकॉर्ड है. ये फिल्म  ऐसे दौर में आई थी, जब साउंड वाली फिल्मों का दौर शुरू ही हुआ था. इससे पहले साल 1924 में इसी नाम से एक फिल्म आ चुकी थी, जिसे मनिलाल जोशी ने बनाया था, हालांकि वो एक साइलेंट फिल्म थी. वहीं, जब फिल्मों में साउंड का दौर शुरू हुआ था 'इंद्र सभा' में 72 गाने रखे गए, जो सभी हिट साबित हुए थे. इनमें 15 सामान्य गाने थे, 9 ठुमरियां, 4 होली के गाने, 31 गजलें, 2 चौबोला, 5 छंद और 5 और गाने शामिल थे. फिल्म में जहानारा कज्जन और मास्टर निसार ने  लीड रोल का किरदार निभाया था.

क्या था फिल्म की कहानी?

फिल्म 'इंद्र सभा' की कहानी की बात करें, तो इसमें एक राजा की कहानी दिखाई गई थी, जो  प्रजा से काफी प्यार करता है और  हर जरूरतमंद की मदद करता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक अप्सरा स्वर्ग से राजा की परीक्षा लेने आती है. वहीं, ये अप्सरा खुद ही राजा से प्यार कर बैठती हैं. यह रोमांटिक और रोमांचक कहानी लोगों को बेहद पसंद आई. इसकी लोकप्रियता के चलते  साल 1956 में फिर से 'इंद्र सभा' नाम की एक फिल्म बनाई गई थी.  हालांकि इस फिल्म में 72 गाने नहीं थे, लेकिन बताया जाता है कि ये फिल्म 1932 वाली 'इंद्र सभा' से प्रेरित थी.

ये भी पढ़ें- हाथों से सेक्सुअल इशारे करते दिखे 65 साल के सुपरस्टार, अरबों की दौलत के हैं मालिक, बुर्ज खलीफा में है आलीशान घर

मुस्लिम एक्टर ने सरेआम गर्लफ्रेंड संग की ऐसी हरकत, पोस्ट देख यूजर्स बोले- 'इससे कभी शादी नहीं करेगा'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi 72 songs film Indrasabha
      
Advertisment