Pankaj Tripathi Viral video: ‘मिर्ज़ापुर’ के कालीन भइया, ‘सेक्रेड गेम्स’ के गुरू जी हों या 'वासेपुर' के सुल्तान का किरदार हो, पंकज त्रिपाठी ने इन सब किरदार के जरिए अपनी अदाकारी से हर किसी को अपना मुरीद बनाया है. इनमें से किसी भी फिल्म की बात करे अगर फ्रेम में पंकज त्रिपाठी होते हैं, तो दर्शकों की नजर सिर्फ और सिर्फ उन पर ही टिकी होती है. आखिर उनकी एक्टिंग होती ही इतनी जबरदस्त है, जिसके दीवाने मिडल एज ही नहीं, यंगस्टर्स भी हैं. लेकिन आज हम आपको ‘मिर्ज़ापुर’ के कालीन भइया का ऐसा रूप दिखाने जा रहे हैं, जो आप सबने कभी देखी नहीं होगी.
पंकज हुए पत्नी संग रोमांटिक
दरअसल, हाल ही में पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में विलेन के किरदार में हमेशा मार-धार करने वाले एक्टर का उनकी पत्नी संग बेहद ही रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. देखिए वीडियो में किस तरह से पंकज त्रिपाठी अपनी लेडी-लव पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
मृदुला शर्म से हुईं लाल
ये मौका पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी की शादी के 21 साल पूरे होने का है, जिसे दोनों ने काफी ग्रैंड अंदाज में मनाया है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्टर पहले अपनी पत्नी को अंगूठी पहनाते है. इसके बाद वह हाथ जोड़कर अपनी लेडी लव के सामने झुक जाते हैं. इससे मृदुला शरमा गईं और पंकज को कसकर गले लगा लिया. इसके बाद केक काटकर दोनों ने अपने सालगिरह का जश्न मनाया.
छा गया कालीन भइया का ये अंदाज
वहीं पंकज और मृदुला की शादी के 21 साल पूरे होने के जश्न में उनके परिवार और करीबी दोस्तों भी शामिल हुए. इस सेलिब्रेशन में उनकी बेटी आशी त्रिपाठी भी नजर आईं, जिससे यह पल और भी खास हो गया. पंकज और मृदुला के इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है. मृदुला ने इस खुशी के पल से कुछ फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा- जैसे ही हम 21 साल के हो गए. फिलहाल पंकज और मृदुला की सालगिरह की सेलिब्रेशन से सामने आई झलकियों में से पंकज त्रिपाठी का रोमांटिक वाला अंदाज लोगों को खूब पंसद आ रहा है. हर तरफ पंकज त्रिपाठी के इस अंदाज की तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 18: ग्रैंड फिनाले से पहले हुआ खूब छीछालेदर, शिल्पा शिंदे ने ईशा सिंह को लेकर दिया ऐसा बयान, सुनकर...