पंकज त्रिपाठी ने परिवार के सामने पत्नी संग की ऐसी हरकत, शर्म से लाल हो गईं मृदुला, फिर कसकर लगाया गले

Pankaj Tripathi Viral video: सोशल मीडिया पर इस वक्त पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो खूब सुर्खियों में है, जिसमें उनका रोमांटिक अंदाज देखकर लोग हैरान होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर पत्नी पर बेशुमार प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-19-Jan-2025-01-00-PM-5494

पंकज हुए पत्नी संग रोमांटिक

Pankaj Tripathi Viral video: ‘मिर्ज़ापुर’ के कालीन भइया, ‘सेक्रेड गेम्स’ के गुरू जी हों या 'वासेपुर' के सुल्तान का किरदार हो, पंकज त्रिपाठी ने इन सब किरदार के जरिए अपनी अदाकारी से हर किसी को अपना मुरीद बनाया है. इनमें से किसी भी फिल्म की बात करे अगर फ्रेम में पंकज त्रिपाठी होते हैं, तो दर्शकों की नजर सिर्फ और सिर्फ उन पर ही टिकी होती है. आखिर उनकी एक्टिंग होती ही इतनी जबरदस्त है, जिसके दीवाने मिडल एज ही नहीं, यंगस्टर्स भी हैं. लेकिन आज हम आपको ‘मिर्ज़ापुर’ के कालीन भइया का ऐसा रूप दिखाने जा रहे हैं, जो आप सबने कभी देखी नहीं होगी. 

Advertisment

पंकज हुए पत्नी संग रोमांटिक

दरअसल, हाल ही में पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में विलेन के किरदार में हमेशा मार-धार करने वाले एक्टर का उनकी पत्नी संग बेहद ही रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. देखिए वीडियो में किस तरह से पंकज त्रिपाठी अपनी लेडी-लव पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.

मृदुला शर्म से हुईं लाल

ये मौका पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी की शादी के 21 साल पूरे होने का है, जिसे दोनों ने काफी ग्रैंड अंदाज में मनाया है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्टर पहले अपनी पत्नी को अंगूठी पहनाते है. इसके बाद वह हाथ जोड़कर अपनी लेडी लव के सामने झुक जाते हैं. इससे मृदुला शरमा गईं और पंकज को कसकर गले लगा लिया. इसके बाद केक काटकर दोनों ने अपने सालगिरह का जश्न मनाया. 

छा गया कालीन भइया का ये अंदाज

वहीं पंकज और मृदुला की शादी के 21 साल पूरे होने के जश्न में उनके परिवार और करीबी दोस्तों भी शामिल हुए. इस सेलिब्रेशन में उनकी बेटी आशी त्रिपाठी भी नजर आईं, जिससे यह पल और भी खास हो गया. पंकज और मृदुला के इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है. मृदुला ने इस खुशी के पल से कुछ फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा- जैसे ही हम 21 साल के हो गए. फिलहाल पंकज और मृदुला की सालगिरह की सेलिब्रेशन से सामने आई झलकियों में से पंकज त्रिपाठी का रोमांटिक वाला अंदाज लोगों को खूब पंसद आ रहा है. हर तरफ  पंकज त्रिपाठी के इस अंदाज की तारीफ हो रही है. 

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 18: ग्रैंड फिनाले से पहले हुआ खूब छीछालेदर, शिल्पा शिंदे ने ईशा सिंह को लेकर दिया ऐसा बयान, सुनकर...

pankaj tripathi family Pankaj Tripathi pankaj tripathi marriage Bollywood News in Hindi mirzapur pankaj tripathi Entertainment News in Hindi Pankaj Tripathi daughter pankaj tripathi romantic video मनोरंजन की खबरें pankaj tripathi wedding anniversary latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें pankaj tripathi wife mridula
      
Advertisment