दीपिका पादुकोण के बाद अब इस एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म, दिखाई नन्ही परी की झलक

Panchi Bora delivers her third child: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है. वहीं दीपिका पादुकोण के बाद इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल हो गया है, जिनके घर भी हाल ही में लक्ष्मी का आगमन हुआ है.

Panchi Bora delivers her third child: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है. वहीं दीपिका पादुकोण के बाद इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल हो गया है, जिनके घर भी हाल ही में लक्ष्मी का आगमन हुआ है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (38)

तीसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस

Panchi Bora  delivers her third child: बीते कुछ दिनों में कई एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है. इसमें देवोलीना भट्टाचार्य, युविका चौधरी और श्रद्धा आर्या जैसी तमाम एक्ट्रेसेज के नाम शामिल है. इसी बीच हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. दीपिका पादुकोण के बाद अब इस मशहूर एक्ट्रेस के घर नन्ही परी आई है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो एक्ट्रेस 'कयामत' और 'गंगा' जैसे टीवी सीरियलों से घर-घर में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस पंछी बोरा हैं .

Advertisment

तीसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस

जी हां, पंछी बोरा तीसरी बार मां बन गई हैं.वैसे तो पंछी बोरा ने जन्माष्टमी के मौके पर प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. हालांकि बेटी के जन्म के लगभग एक महीने बाद उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लाडली की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को ये गुडन्यूज दी है. इसके साथ ही उसके नाम का खुलासा किया.

 

एक्ट्रेस ने रखा बेटी का यूनिक नेम

एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नन्ही परी टोकरी में सुकून से सोई नजर आ रही हैं. पंछी बोरा की बेटी की इस क्यूट सी तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- 'मीरा पतंगिया से मिलिए. हमारी फैमिली अब पूरी हुई'. बता दें कि पंछी असम से हैं. उनकी शादी फरवरी 2017 में जय पतंगिया से हुई थी. वहीं शादी के बाद फरवरी 2018 में उनकी बेटी रियाना का जन्म हुआ था. वहीं बेटी रियाना के जन्म के ठीक 1 साल बाद 9 अक्टूबर 2019 को पंछी के घर एक बेटे रयान की किलकारी गूंजी. अब एक बार फिर कपल के घर बेटी आई है, जिससे उनका परिवार पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें- Pooja Bhatt: महेश भट्ट ने ऐसे छुड़ाई थी बेटी पूजा भट्ट की शराब की लत, एक्ट्रेस ने सुनाई दिल छू लेने वाली कहानी

Entertainment News latest-news actress deepika padukone Television Actress Actress Panchi Bora
      
Advertisment