Panchayat 4 Trailer: फुलेरा में इस बार होगी चुनावी लड़ाई, सचिव जी की हुई जमकर धुनाई, जानें कब रिलीज होगी सीरीज?

Panchayat 4 Trailer: पंचायत 4 का ट्रेलर जारी कर दिया है साथ ही मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर और सीरीज को कब और कहां देख सकते हैं.

Panchayat 4 Trailer: पंचायत 4 का ट्रेलर जारी कर दिया है साथ ही मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर और सीरीज को कब और कहां देख सकते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
panchayat 4 Trailer

Panchayat 4 Trailer

Panchayat 4 Trailer: 'पंचायत सीजन 4' की जब से अनाउंसमेंट की गई थी, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने कहा था कि अगर फैंस इसकी जल्द रिलीज चाहते हैं तो वोटिंग करें. ऐसे में फैंस ने भी चौथे सीजन की जल्द रिलीज के लिए रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की. वहीं, अब मेकर्स ने पंचायत 4 का ट्रेलर जारी कर दिया है साथ ही सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर और सीरीज को कब और कहां देख सकते हैं. 

Advertisment

इस बार होगी चुनावी लड़ाई 

'पंचायत सीजन 4' के ट्रेलर में बाइक में जा रहे सचीव जी, प्रधान जी के साथ होती है. इसके बाद रिंकी और सचिव जी को दिखाया जाता है, यानि दोनों की लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है. वहीं, सीरीजी में इस बार चुनावी लड़ाई देखने को मिलने वाली है. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है. प्रधान की कुर्सी के लिए दोनों आमने-सामने होंगी और गांव वालों को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी. वोट के लिए फुलेरा के लोगों को लालच दिया जाएगा और साजिश रची जाएगी. 

सचिव जी की होगी जमकर धुनाई

इस चुनावी लड़ाई के बीच  सचिव जी फंस जाएंगे और उनकी जमकर धुनाई होगी.  सीरीज में चुनावी लड़ाई के साथ-साथ, इमोशनंस, कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.  ओवरऑल देखा जाए तो ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इसी के साथ मेकर्स ने शो की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. ट्रेलर को जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- 'शुरू हो चुका है इलेक्शन, मंजू देवी या क्रांति देवी किसकी होगी सिलेक्शन, पंचायत ऑन प्राइम वीडियो पर 24 जून से.'  वहीं, शो में एक बार फिर जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- एक आंख से अंधा है ये एक्टर, किडनी भी करा चुका है ट्रांसप्लांट, बोला- 'मैं अब टर्मिनेटर की तरह हो चुका हूं'

शाहरुख खान के साथ फिल्म कर छोड़ा बॉलीवुड, अब 400 करोड़ के आलीशान घर में रहती है ये एक्ट्रेस, दिखाई कोने-कोने की झलक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta Jitendra Kumar Raghubir Yadav latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ panchayat 4 web series Panchayat 4 Trailer
Advertisment