/newsnation/media/media_files/2025/11/27/palash-muchhal-video-viral-with-hardik-pandya-ex-wife-natasa-stankovic-2025-11-27-10-04-48.jpg)
Palaash Muchhal Old Video Viral
Palaash Muchhal Old Video Viral: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी फिलहाल टल गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार ने यह फैसला लिया. पिता अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट आए हैं, लेकिन शादी की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है. शादी टलने के बाद स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से शादी के सभी फंक्शन की फोटोज और वीडियोज हटा दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. इसी दौरान फैंस ने पलाश पर चीटिंग के आरोप भी लगाए हैं. इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है.
पलाश का नताशा स्टेनकोविक के साथ पुराना वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल और हार्दिक पंड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों कार के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और नताशा अपने हिट गाने ‘डीजे वाले बाबू’ पर लिप-सिंक और डांस कर रही हैं. यह वीडियो कई साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन शादी टलने के बीच इसके सामने आने से यह चर्चा में है.
Kudiya rakhu jooto ke niche ft palash Muchhal
byu/priyansh_gif inDesiVideoMemes
एक्स गर्लफ्रेंड की फोटोज और चैट भी चर्चा में
इसी के साथ पलाश की एक्स-गर्लफ्रेंड बिरवा शाह के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वह घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते दिख रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक कथित चैट स्क्रीनशॉट भी वायरल है, जिसमें पलाश किसी लड़की से फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों और चैट के चलते फैंस पलाश पर चीटिंग के आरोप लगा रहे हैं और लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us