शादी टूटने की अफवाहों के बीच पलाश-स्मृति ने एक साथ उठाया ऐसा कदम, खड़े हो गए नए सवाल

Palash Muchhal-Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर पहले से ही जो बातें चल रही थीं, उनमें और भी मसाला जुड़ गया और फैंस के दिमाग में नए-नए सवाल घूमने लगे.

Palash Muchhal-Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर पहले से ही जो बातें चल रही थीं, उनमें और भी मसाला जुड़ गया और फैंस के दिमाग में नए-नए सवाल घूमने लगे.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Palash Muchhal Smriti Mandhana update their instagam bio with evil eye emoji

Palash Muchhal-Smriti Mandhana Photograph: (Palak Muchhal Instagram)

Palash Muchhal-Smriti Mandhana:पिछले कुछ दिनों में पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना का नाम जितना सोशल मीडिया पर चर्चा है, उतना तो शायद उनकी किसी पोस्ट ने भी नहीं बटोरा होगा. जी हां, सबकी नजरें तब और उठ गई जब पहले पलाश की कथित चैट वायरल हुई और उसके बाद स्मृति ने अपने इंस्टग्राम से शादी से जुड़ी फोटोज हटा दीं, हालांकि बाद में ये भी कहा गया कि इनमें से कई बातें सिर्फ अफवाहें थीं. इन सब के बीच, दोनों की शादी को लेकर पहले से ही जो बातें चल रही थीं, उनमें और भी मसाला जुड़ गया और फैंस के दिमाग में नए-नए सवाल घूमने लगे. 

Advertisment

पलाश-स्मृति ने अपडेट किया बायो 

दरअसल, सोशल मीडिया पर पलाश और स्मृति (Smriti Mandhana) दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम बायो में ईविल आई वाला इमोजी जोड़ दिया, बस फिर क्या था लोगों ने इसे एक और संकेत मान लिया कि शायद कुछ बड़ा होने वाला है या फिर दोनों किसी नजर-बंद से बचना चाह रहे हैं. क्योंकि शादी पोस्टपोन तो पहले ही हो चुकी थी और तभी से लग रहा था कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ चल रहा है, पर फिर बीच में ये भी सामने आया कि कई बातें सिर्फ रूमर्ड थीं और असल कारण स्मृति के पिता की तबीयत बताई गई थी. 

पलाश की मां ने दिया बयान

इस बीच पलाश (Palash Muchhal) की मां भी सामने आई और उन्होंने कहा कि शादी जल्दी ही होगी, जिससे थोड़ी राहत मिली, पर फिर भी क्लियर स्टेटमेंट ना होने से बातें वहीं की वहीं घूम रही हैं. ऊपर से कोरियोग्राफर वाली चर्चाओं ने माहौल को और उलझा दिया, जबकि ये भी कहा जा रहा है कि उन खबरों की भी ठोस पुष्टि नहीं हुई है. अब सच क्या है, ये तो सिर्फ दोनों ही जानते हैं, लेकिन जितना इंटरनेट पर हलचल है, उससे साफ है कि फैंस बस एक ही अपडेट का इंतजार कर रहे हैं कि क्यों पलाश और स्मृति की शादी टली और कब नई डेट की अनाउंसमेंट करेंगे.

ये भी पढ़ें: December OTT Releases: 'थामा' से 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'मिसेज देशपांडे' तक... धमाल मचाने आ रही हैं ये 9 फिल्‍में-सीरीज

Smriti Mandhana Palash Muchhal Smriti Mandhana Father Health
Advertisment