/newsnation/media/media_files/2026/01/23/palash-muchhal-2026-01-23-11-22-18.jpg)
palash muchhal Photograph: (palash muchhal (Instagram))
Palash Muchhal Controversy: संगीतकार और सिंगर पलाश मुच्छल पिछले काफी समय से क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) संग अपनी शादी टूटने को लेकर चर्चा में हैं. पलाश पर क्रिकेटर को चीट करने का आरोप लगा था. लेकिन इस बात को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब पलाश की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब पलाश पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पीटीआई के अनुसार, पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
पलाश पर क्यों लगा आरोप?
दरअसल, महाराष्ट्र के सांगली जिले में पलाश के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें उन पर 34 साल के एक्टर और प्रोड्यूसर विद्यान माने ने 40 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि पलाश ने कथित तौर पर विद्यान माने से एक प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने के लिए कहा था, जिसमें उन्हें एक रोल का वादा भी किया गया था. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उन्होंने 40 लाख रुपये इन्वेस्ट किए थे. हालांकि, फिल्म कभी नहीं बनी और कथित तौर पर उन्हें पैसे भी वापस नहीं किए गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
नई फिल्म बना रहे पलाश
बता दें, ये मामला तब सामने आया है जब कुछ दिन पहले पलाश मुच्छल की नई फिल्म को लेकर खबरें सामने आई थी. दरअसल. क्रिटिक तरण आदर्श ने पलाश और श्रेयस की एक साथ फोटो शेयर करते हुए जानकीर दी थी कि दोनों साथ में फिल्म करने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा- 'श्रेयस तलपड़े पलाश मुच्छल की अगली फिल्म में लीड रोल करेंगे. यह फिल्म मुंबई के बैकग्राउंड पर आधारित होगी और श्रेयस इसमें एक साधारण इंसान का किरदार निभाएंगे.' वहीं, अब 40 लाख के धोखाधड़ी में पलाश का नाम आ रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले में उनका रिएक्शन सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना संग शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल की फिल्म हुई अनाउंस, तो भड़के यूजर्स, कोई बेवफा तो कोई बुला रहा चीटर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us