स्मृति मंधाना के पिता के बाद अब पलाश मुच्छल की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए एडमिट

Palash Muchhal Admitted to Hospital: स्मृति मंधाना के पिता के बाद, अब उनके मंगेतर पलाश मुच्छल की भी तबयीत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Palash Muchhal Admitted to Hospital: स्मृति मंधाना के पिता के बाद, अब उनके मंगेतर पलाश मुच्छल की भी तबयीत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
palash muchhal smriti mandhana

Palash Muchhal Admitted to Hospital: हाल ही में स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल के दौरे जैसे लक्षण दिखने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को टाल दिया गया. वहीं अब ये खबर सामने आई है कि पलाश मुच्छल की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisment

इस वजह से बिगड़ी पलाश की तबीयत 

NDTV ने सोर्स के हवाले से लिखा कि पलाश को प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर जाया गया था. उन्हें वायरल इंफेक्शन हो गया था और एसिडिटी बढ़ गई थी. इसी कारण से ट्रीटमेंट के लिए उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया. बताया जाए रहा है कि पलाश अब पहले से बेहतर हैं. ट्रीटमेंट के बाद उनकी तबीयत पहले से ठीक है. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से होटल भी लाया गया.

पिता के सीने में उठा था दर्द

वहीं बता दें कि रविवार शाम करीब 4:30 बजे स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय थी, लेकिन दोपहर लगभग 1:30 बजे स्मृति के पिता को सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्मृति के परिवार के डॉक्टर नमन शाह ने बताया कि उनके पिता की सेहत पर लगातार मेडिकल टीम नजर रख रही है. अगर श्रीनिवास मंधाना की स्थिति में एक्सपेक्टेड सुधार होता है, तो उन्हें आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

डॉ. नमन शाह ने बताई डिटेल

डॉ. नमन शाह ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'करीब 1:30 बजे श्रीनिवास मंधाना को बाईं छाती में दर्द हुआ, जिसे मेडिकल भाषा में 'एंजाइना' कहते हैं. जैसे ही लक्षण दिखे, उनके बेटे ने मुझे कॉल किया और हम ने एंबुलेंस भेजी, और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ईसीजी और अन्य रिपोर्ट्स में पाया गया कि कार्डियक एंजाइम्स बढ़े हुए हैं, इसलिए उन्हें निगरानी में रखा गया. ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है, इसे कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पूरी टीम उनकी निगरानी कर रही है. अगर स्थिति और बिगड़ती है, तो हमें एंजियोग्राफी करनी पड़ सकती है. स्मृति और उनका परिवार हमारे संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें: अब कैसी है Shraddha Kapoor? एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी हेल्थ अपडेट

Smriti Mandhana Palash Muchhal Palash Muchhal Admitted to Hospital
Advertisment