'भाभी बनके ही मानेगी', मूवी नाइट पर साथ दिखे सारा, पलक और इब्राहिम, Video देख यूजर्स दे रहे ऐसे रिक्शन

Ibrahim-Palak-Sara Ali Khan: पलक तिवारी और इब्राहिम मूवी नाइट पर गए थे, इस बार दोनों के साथ सारा अली खान भी नजर आईं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं. वहीं, अब यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Ibrahim-Palak-Sara Ali Khan: पलक तिवारी और इब्राहिम मूवी नाइट पर गए थे, इस बार दोनों के साथ सारा अली खान भी नजर आईं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं. वहीं, अब यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pala sara

Ibrahim-Palak-Sara Ali Khan: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. पलक और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के लिंकअप की खबरें आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं. दोनों को अकसर साथ में स्पॅाट भी किया जाता है. अब हाल ही में  पलक और इब्राहिम मूवी नाइट पर गए थे, इस बार दोनों के साथ सारा अली खान भी नजर आईं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं. वहीं, यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisment

पलका-सारा-इब्राहिम का वीडियो वायरल 

बिती रात रूमर्ड कपल पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान को मूवी डेट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनके साथ सारा अली खान भी नजर आईं. तीनों का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सारा अऔर पलक पीवीआर में साथ अंदर जाते दिख रहे हैं. दोनों ने ही इस दौरान कैजुअल आउटफिच पहना है और नो मेकअप लुक कैरी किया. वहीं, दोनों के पीछे से इब्राहिम भी उनके पास पहुंचते हैं. तीनों ही कैमरे से नजरें चुराते नजर आए. वहीं, वीडियो में सारा अपने भाई को चिढ़ाती दिख रही हैं, वहीं इब्राहिम शर्मीली मुस्कान के साथ लिफ्ट पर चले जाते हैं. 

लोग दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन

palak sara

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के अफेयर रूमर्स के बीच दोनों को सारा के साथ देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो में कमेंट किया, 'आखिरकार पलक-इब्राहिम को सारा के साथ देख लिया.' दूसरे ने लिखा- 'पलक सारा की भाभी बनके ही मानेगी', तीसरे यूजर ने लिखा- 'सारा ने रिश्ते को मंजूरी दे दी.' वहीं, एक ने ये लिखा कि पलक उनका फैमली को जानने की कोशिश कर रही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो इब्राहिम ने कुछ समय पहले नादानियां से डेब्यू किया था. पलक की फिल्म भूतनी हाल ही में रिलीज हुई थी. वहीं सारा जल्द ही मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु से इस मामले में आगे हैं उनकी सौतन जेनिफर विंगेट, खूबसूरती में भी देती हैं कड़ी टक्कर

Entertainment News in Hindi Sara Ali Khan Bollywood News in Hindi latest entertainment news ibrahim ali khan latest news in Hindi Palak Tiwari मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment