बिपाशा बसु से इस मामले में आगे हैं उनकी सौतन जेनिफर विंगेट, खूबसूरती में भी देती हैं कड़ी टक्कर

Jennifer Winget-Bipasha Basu: जेनिफर विंगेट एक्टर करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद अकेले लाइफ गुजार रही हैं और अपनी सौतन बिपाशा बसु से कई मामलों में आगे हैं.

Jennifer Winget-Bipasha Basu: जेनिफर विंगेट एक्टर करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद अकेले लाइफ गुजार रही हैं और अपनी सौतन बिपाशा बसु से कई मामलों में आगे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jennifer bipasha

Jennifer Winget-Bipasha Basu

Jennifer Winget-Bipasha Basu: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का नाम  फेमस और रिच एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. एक्ट्रेस 30 मई को अपना  40वां जन्मदिन (Jennifer Winget Birthday) मना रही हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी बाते बताएंगे. जेनिफर ने अपने करियर में काफी सफलता हासिल की, लेकिन उन्हें पर्शनल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा. शादी के दो साल बाद ही उनका करण सिंह ग्रोवर से तलाक हो गया. फिर एक्टर ने बिपाशा बासु से शादी कर ली. वहीं, तब से जेनिफर अकेले लाइफ गुजार रही हैं. हालांकि वो अपनी सौतन बिपाशा बसु से कई मामलों में आगे हैं.

Advertisment

 खूबसूरती में देती हैं कड़ी टक्कर

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) करण से तलाक के बाद से सिंगल हैं और बस अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस काफी हिट शोज में काम कर चुकी हैं, जिनमें बेहद, बेपनाह शामिल हैं. वहीं, हसीना ओटीटी पर भी खूब धमाल मचा रही हैं. जेनिफर ने अपना लुक भी काफी बदल लिया है और काफी ग्लैमरस हो गई हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई अपना दिल हार बैठता है. जेनिफर खूबसूरती के मामले में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को भी कड़ी टक्कर देती हैं. वहीं, बिपाशा पिछले कुछ दिनों से अपने बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल हो रही हैं और हसीना लंबे समय से स्क्रीन से भी गायब हैं. 

इस मामले में बिपाशा से हैं आगे

जेनिफर एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हसीना अपने फैंस के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. वहीं, बिपाशा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. लेकिन यहां बिपाशा अपनी सौतन से पीछे रह गई हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम में जहां जेनिफर के 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं तो वहीं बिपाशा इस मामले में उनसे पीछे हैं और उनके 14 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनिफर को आखिरी बार ओटीटी शो रायसिंघानिया वर्सेस रायसिंघानिया में देखा गया था. वहीं, बिपाशा ने ब्रेक लिया है और वो भी जल्द ही एक्टिंग में वापसी करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से इश्क कर बैठे थे पंकज कपूर, फिर बेटे शाहिद कपूर के पैदा होते ही टूटा दोनों का रिश्ता

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Bipasha Basu latest news in Hindi Karan Singh Grover jennifer winget jennifer winget news मनोरंजन न्यूज़ Jennifer Winget Birthday
      
Advertisment