New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/kwMz6z5lKaKVlrlBFtpz.jpg)
Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan New Year
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan New Year
Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan New Year: बॉलीवुड स्टार्स ने अपने नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया. वहीं स्टार किड्स भी अपने दोस्तों और लव्ड वन्स के साथ नए साल का स्वागत करते दिखें. इनमें से ही एक रूमर्ड जोड़ी हैं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान की, जिन्होंने एक साथ नयू ईयर मनाया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों एयरपोर्ट पर नजर आए और अपना चेहरा छुपाते दिखें.
सोशल मीडिया पर पलक तिवारी (Palak Tiwari) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. न्यू ईयर के अगले दिन दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां पलक ब्लैक कलर के टॉप और डेनिम जींस के साथ काले चश्मा पहने दिखीं तो वहीं इब्राहिम अली खान ने काले रंग की हुड पहनी था और अपना चेहरा टोपी से छुपाया हुआ था. हालांकि दोनों एयपोर्ट पर अलग-अलग नजर आए, लेकिन दोनों को एक ही वक्त पर देखा गया. ऐसे में फैंस ने उनकी चोरी पकड़ ली. कहा जा रहा है कि दोनों ने नया साल साथ मनाया है.
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के डेटिंग की खबरें तो लंबे समय से चल रही हैं. दोनों को अक्सर एख साथ स्पॉट भी किया जाता है. दोनों को मूवी डेट और पार्टी करते हुए देखा गया है. वहीं एक बार तो पलक के पास इब्राहिम की जैकेट तक देखी गई थी. हालांकि इब्राहिम ने इस बारे में आज तक कुछ रिएक्शन नहीं दिया है, वहीं पलक कह चुकी हैं कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. वहीं, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी हाल ही में अपने बेटी की डेटिंग लाइफ को लेकर कहा था कि उसका आए दिन किसी ना किसी के साथ नाम जोड़ा जाता है.
ये भी पढ़ें- अरमान मलिक ने नए साल पर रचाई शादी, फोटोज से एक पल के लिए भी नहीं हटा पाएंगे नजर