रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम का मजाक उड़ने पर फूटा पलक तिवारी का गुस्सा, कह डाली ये बात

Palak Tiwari On Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान का मजाक उड़ाने पर भड़की श्वेता तिवारी की लाड़ली बेटी पलक. रूमर्ड गर्लफ्रेंड का सपोर्ट करते हुए कह डाली ये बात.

Palak Tiwari On Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान का मजाक उड़ाने पर भड़की श्वेता तिवारी की लाड़ली बेटी पलक. रूमर्ड गर्लफ्रेंड का सपोर्ट करते हुए कह डाली ये बात.

author-image
Uma Sharma
New Update
Palak Tiwari got angry when rumored boyfriend Ibrahim ali khan was made fun

Palak Tiwari On Ibrahim Ali Khan

Palak Tiwari On Ibrahim Ali Khan: लंबे वक्त से पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के डेटिंग रूमर्स फैले हुए हैं. जी हां, दोनों को कई 'बार एक साथ स्पोर्ट किया गया है. वहीं हाल ही में एक पाकिस्तानी क्रिटिक तमूर इकबाल ने इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'नादानियां' का खूब मजाक बनाया था. यही नहीं उसने इब्राहिम के रंग रूप और खासकर उनकी नाक पर भी कमेंट किया था. तो ऐसे में ये बात पलक तिवारी को बिलकुल भी पसंद नहीं आई है. पलक ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड का बचाव करते हुए पाकिस्तानी क्रिटिक को खूब खरी खोटी सुनाई है. तो चलिए हम आपको बताते हैं पलक ने क्या कहा.

Advertisment

यह बेशर्म चीज है

आपको बता दें कि पलक तिवारी ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान इब्राहिम अली की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी क्रिटिक को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा, 'अगर कोई एक चीज है जो सेलिब्रिटी से ज्यादा बिकती है, तो वह है सेलिब्रिटी को कोसना और उसके ऊपर, हम अभी ऐसे समय में हैं, जहां आम तौर पर पब्लिक फिगर्स के लिए नफरत है. यह बेशर्म चीज है. वैसे ट्रोलिंग हमेशा से रही है लेकिन ये कभी इस लेवल तक नहीं थी.'

इब्राहिम की नाक पर कमेंट करने को लेकर बोलीं पलक

वहीं जब पलक से पाकिस्तानी क्रिटिक द्वारा इब्राहिम की नाक का मजाक उड़ाने के बारे में पूछा तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा, 'आप सबसे पहले हमारे लुक्स पर फोकस करते हो, फिर जब कोई इसे बदलवाने के लिए कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेता है, तो आप कहते हैं, 'आप ऐसा क्यों करेंगे? आप गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं.' पहले किसी व्यक्ति को उसके रूप-रंग के लिए शर्मिंदा करना और फिर, जब वो इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वो अपनी असुरक्षा और अपने आस-पास की नफरत के आगे झुक गया है, तो आप उसे नफरत के आगे झुकने के लिए कोसते हैं?'

पलक ने कहा, 'ये सबसे निराशाजनक  स्थिति है जिसमें कोई व्यक्ति हो सकता है. ये एक चक्र है. वो सिर्फ आपकी आलोचना करना चाहते हैं.
यह आपकी नाक, आपके बाल, आपके शरीर का वज़न, आपका प्रदर्शन हो सकता है, और अगर यह इनमें से कुछ भी नहीं है, तो यह सिर्फ़ इस व्यक्ति की किस्मत है.'

ये भी पढ़ें: आठ महीने की बेटी लेकर ससुराल से भागीं 19 साल की एक्ट्रेस, ऋषि कपूर संग काम कर चुकी हसीना ने बयां किया अपना दर्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Palak Tiwari palak tiwari and ibrahim khan palak tiwari news aba Ibrahim trolling Palak Tiwari Dating Rumours palak tiwari boyfriend Palak tiwari Ibrahim ibrahim Palak Tiwari On Ibrahim Ali Khan
      
Advertisment