सावन विशेष: भस्म, चंद्रमा और गंगा... तो महादेव के गले में विराजित नागदेव, जानें इसके पीछे की कथा
भोपाल में फर्जी पुलिस अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट करने वाला गिरफ्तार
Bihar: गोपाल खेमका की तरह ही सात साल पहले बेटे की हुई थी हत्या, बाइकसवारों ने चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां
गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत सकारात्मक: हमास
Acharya Balkrishna Tips: वजन घटाने वालों के लिए रामबाण है ये सब्जी, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इसे खाने का ये सही तरीका
रणबीर कपूर से पहले ये सितारे निभा चुके हैं 'रामायण' में राम का किरदार, जानिए इनके नाम
क्या पहले कभी देखा है भीख मांगने का ये स्टाइल, वायरल हो रहा वीडियो
स्किन के अलावा कोरिया के लोगों की चमकती है ये चीजें, आप भी फॉलो करें ये 3-3-3 रूल
Rajasthan: 'वो मिन्नतें करता रहा और भीड़ पीटती रही', भीलवाड़ा मस्जिद के पास मचा बवाल, युवक की बेरहमी से हत्या

आठ महीने की बेटी लेकर ससुराल से भागीं 19 साल की एक्ट्रेस, ऋषि कपूर संग काम कर चुकी हसीना ने बयां किया अपना दर्द

Actress painful story: हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस की दर्द भरी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शादी 17 साल की उम्र में ही करवा दी गई और फिर हालात ऐसे हो गए कि उन्हें 8 महीने की बेटी को गोद में लेकर ससुराल छोड़ना पड़ा.

Actress painful story: हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस की दर्द भरी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शादी 17 साल की उम्र में ही करवा दी गई और फिर हालात ऐसे हो गए कि उन्हें 8 महीने की बेटी को गोद में लेकर ससुराल छोड़ना पड़ा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (91)ेमेो

8 महीने की बेटी को लेकर घर से भागीं एक्ट्रेस

Actress painful story: बॉलीवुड की चमक-धमक के पीछे कई कहानियां दर्द और हिम्मत से भरी होती हैं. इंडस्ट्री में जुड़े कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. ऐसी ही एक कहानी है ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’,‘पीके’, ‘सरकार’,और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रुखसार रहमान की, जिन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. ‘याद रखेगी दुनिया’ और ‘इंतिहा प्यार की’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली रुखसार को इंडस्ट्री का उभरता सितारा माना जा रहा था. लेकिन बता दें कि उनकी इस चमक के पीछे उनकी जिंदगी में गहरा अंधेरा छिपा था.

Advertisment

17 साल की उम्र में किया डेब्यू

दरअसल, हाल ही में रुखसार रहमान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे राज से पर्दा उठाया है, जिसके बारे में जानकर आप सबको हैरानी होगी. रुखसार रहमान ने खुलासा किया कि जब वह 17 साल की थीं तब उन्होंने दीपक आनंद की फिल्म ‘याद रखेगी दुनिया’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘इंतेहा’ में ऋषि कपूर संग काम किया. इतने बड़े सुपरास्टार संग एक्ट्रेस को फिल्म का ऑफर मिला तो लोगों ने सोचा उनकी किस्मत खुल गई और अब एक्टिंग करियर में सफल नाम कमाएंगी. लेकिन उनके पेरेंट्स को फिल्म इंडस्ट्री में उनका काम करना करियर का सही ऑप्शन नहीं लगा, जिसके बाद उनके घर वालों ने जबरन फिल्म मेकर फारुख कबीर के साथ उनकी शादी करा दी. 

19 साल की उम्र में बनी मां

वहीं शादी के बाद रुखसार रहमान को एक्टिंग को अलविदा कहना पड़ा. इस दौरान उन्हें बाजीगर, रोजा और कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन उन्होंने सब ठुकरा दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में एक बेटी आयशा को जन्म दिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'आयशा के साथ मुझे अपना नया उद्देश्य मिला. बाहर से लाइफ एकदम सही लगती थी. मैं एक अच्छी पत्नी बनने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हालात इतने बिगड़ गए कि एक्ट्रेस को तलाक लेना पड़ा. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यंग उम्र में तलाक के कारण उन्हें ताने सुनने पड़े. लेकिन उनके पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था.

8 महीने की बेटी को लेकर घर से भागीं

इसके बाद एक्ट्रेस ने बाताया कि एक रात उन्होंने घर से भागने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा,'मैंने जितना संभव था, उतना सामान पैक किया और निकल पड़ी. मेरी बेटी सिर्फ 8 महीने की थी, सो रही थी.' वहीं ससुराल छोड़ एक्ट्रेस रामपुर लौट आईं. यहां आकर एक्ट्रेस ने जीविका के लिए बुटीक शुरू किया, लेकिन उनका मन अब भी अभिनय की ओर खिंचता रहा. साल 2005 में उन्होंने सबसे मुश्किल फैसला लिया – बेटी को माता-पिता के पास छोड़कर मुंबई लौट आईं. वहां से शुरू हुआ संघर्षों भरा दूसरा अध्याय. फिल्म ‘डी’, ‘सरकार’, ‘पीके’, ‘उरी’ और ‘83’ जैसी फिल्मों में शानदार वापसी कर उन्होंने साबित कर दिया कि जज्बा हो तो रास्ता खुद बनता है. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने कुछ सालों बाद अपनी बेटी आयशा अहमद को भी मुंबई बुला लिया, जो आज वेब सीरीज 'अडल्टिंग' और 'माइनस वन' से खुद एक स्टार बन चुकी है. रुखसार की कहानी सिर्फ एक मां की नहीं, बल्कि एक फाइटर की है – जिसने अपने और अपने सपनों के लिए फिर से उड़ान भरी.

ये भी पढ़ें- मोनॉकिनी पहन कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट इस शख्स के साथ पूल में मस्ती करती आईं नजर, फोटो हुई वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rukhsar Rehman Rukhsar Rehman husband Rukhsar Rehman Divorce Aisha ahmed rukhsar rehman daughter
      
Advertisment