'मैं बहुत दबंग था लेकिन...', धुरंधर फिल्म में अपने किरदार को देखकर ये क्या बोल गए पाकिस्तान के नेता?

Dhurandhar Film: धुरंधर में राकेश बेदी ने पाकिस्तानी नेता जमील जमाली का रोल प्ले किया था जो कहा जा रहा है कि असल में पाकिस्तानी नेता नबील गबोल से प्रेरित है. अब फिल्म में अपने किरदार को देखकर नबील गबोल ने नाराजगी जताई है.

Dhurandhar Film: धुरंधर में राकेश बेदी ने पाकिस्तानी नेता जमील जमाली का रोल प्ले किया था जो कहा जा रहा है कि असल में पाकिस्तानी नेता नबील गबोल से प्रेरित है. अब फिल्म में अपने किरदार को देखकर नबील गबोल ने नाराजगी जताई है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Jameel Jamali Role In Dhurandhar Film

Jameel Jamali Role In Dhurandhar Film

Jameel Jamali Role In Dhurandhar Film: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को चौंका दिया है. भारत ही नहीं, विदेशों में भी इस फिल्म की चर्चा तेज है. गल्फ देशों में बैन होने के बाद भी यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में फिल्म पाइरेसी के जरिए देखी जा रही है. अब फिल्म की कहानी से जुड़े इलाकों और किरदारों को लेकर वहां के लोग खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी नेता का बयान सुर्खियों में आ गया है. ऐसे चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है? 

Advertisment

फिल्म देखकर क्या बोले पाकिस्तानी नेता?

‘धुरंधर’ एक फिक्शनल फिल्म है, लेकिन इसमें कुछ घटनाएं और किरदार असल जिंदगी से प्रेरित बताए गए हैं. फिल्म में रहमान डकैत और एसपी चौधरी असलम जैसे नाम शामिल हैं, जो वास्तविक जीवन में भी मौजूद थे. इसके साथ ही फिल्म में एक राजनीतिक किरदार जमील जमाली दिखाया गया है. यह भूमिका अभिनेता राकेश बेदी ने निभाई है. दर्शकों का कहना है कि यह किरदार पाकिस्तानी नेता नबील गबोल से मिलता-जुलता है. हालांकि, मेकर्स की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

मेरा रोल गलत तरीके से दिखाया गया

भारत में राकेश बेदी की एक्टिंग को सराहा जा रहा है. लेकिन नबील गबोल इस किरदार से संतुष्ट नजर नहीं आए. फिल्म देखने के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में उन्होंने कहा कि फिल्म में उनके जैसे दिखाए गए किरदार को गलत ढंग से पेश किया गया है. उनके अनुसार, उनके रोल को जरूरत से ज्यादा दबंग दिखाया गया और घटनाओं की समय-रेखा भी सही नहीं रखी गई. उन्होंने कहा कि मेरा रोल दबंग का था, गलत तरीके से दिखाया, एक कॉमेडियन को दिया मेरा किरदार.

ल्यारी को लेकर भी जताई नाराजगी

नबील गबोल ने फिल्म में दिखाए गए पाकिस्तानी इलाके ल्यारी पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि फिल्म में इस शहर को आतंकवाद से जोड़कर दिखाने की कोशिश की गई है. उन्होंने गल्फ देशों में लगे बैन का जिक्र करते हुए इस पर भी टिप्पणी की. उन्होंने यह भी कहा कि वह फिल्म पर पूरी तरह वर्ल्डवाइड बैन नहीं लगवा सकते हैं. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने पड़ेंगे, जो उनके लिए संभव नहीं है.

दो भागों में रिलीज होगी फिल्म

‘धुरंधर’ को दो हिस्सों में बनाया गया है. पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. अब दर्शकों को इसके दूसरे भाग का इंतजार है. फिल्म का पार्ट-2 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा. इसी दिन साउथ सिनेमा की दो बड़ी फिल्में भी सिनेमाघरों में उतरेंगी. यश की ‘टॉक्सिक’ और तेलुगू फिल्म ‘डकैत’ से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: शुरू हुई PM मोदी की बायोपिक की शूटिंग, साउथ का ये एक्टर निभा रहा प्रधानमंत्री का किरदार

Dhurandhar Film
Advertisment