Advertisment

डोडी खान के बाद अब राखी सावंत से ये मौलाना करना चाहते हैं शादी, सामने रखी ये शर्त

Rakhi Sawant News: एक बार फिर राखी सावंत के लिए पाकिस्तान से शादी के लिए रिश्ता आ गया है. इस बार एक्ट्रेस से एक मौलाना शादी करना चाहते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rakhi sawant

Image Source- Social Media

Advertisment

Rakhi Sawant News: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से अक्सर ही लाइमलाइट  में आ जाती है. पिछले काफी दिनों से एक्ट्रे अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि वो एक  पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान (Dodi Khan) से तीसरी बार शादी रचाने वाली है. लेकिन फिर खबर एक्टर ने शादी के लिए मना कर दिया. वहीं अब एक बार फिर राखी के लिए पाकिस्तान से रिश्ता आ गया है और इस बार उनसे एक मौलाना शादी करना चाहते हैं. 

कौन करना चाहता है राखी से शादी?

पाकिस्तान के इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती कवी (Maulana Mufti Qawi) ने राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जताई है. हाल ही में मुफ्ती कवी मुनीजे मोईन के पोडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वो राखी सावंत से शादी के लिए तैयार हैं. दरअसल, राखी सावंत ने कुछ समय पहले एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो पाकिस्तानी से शादी करना चाहती है. इसी का जवाब देते हुए मुफ्ती कवी ने कहा कि- 'मैं यहां हूं और तैयार हूं. लेकिन एक शर्त के साथ.'

शादी के लिए रखी ये शर्त 

हालांकि इस दौरान मौलाना मुफ्ती कवी ने एक शर्त भी रखी. उन्होंने कहा- 'मैं यहां हूं और तैयार हूं. लेकिन एक शर्त के साथ. मैं इसके लिए पहले अपनी मां से इजाजत लूंगा. अगर वो मुझे इजाजत देंगी, तभी मैं राखी से शादी करूंगा, क्योंकि उनके ये आदेश है कि तुम शादी करने से पहले मुझसे पूछोगे.' बता दें, मुफ्ती कवी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. उनकी पहले भी एक शादी हो चुकी है, लेकिन उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें- करीना कपूर की रईसी पर उठे सवाल, इस डायरेक्टर ने करोड़ों कमाने वाली 'बेबो' पर कसा ऐसा तंज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rakhi sawant latest news in Hindi rakhi sawant marriage Rakhi Sawant Affairs Pakistani
Advertisment
Advertisment
Advertisment