न्यूड फोटोशूट से लेकर बिग बॉस के घर में इंटीमेसी तक, इस एक्ट्रेस का विवादों से रहा गहरा नाता

Actress Controversy: हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्हें बिग बॉस 4 में देखा गया था. ये हसीना अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर चुकी हैं.

Actress Controversy: हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्हें बिग बॉस 4 में देखा गया था. ये हसीना अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर चुकी हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
veena m

Image Source- Instagram

Actress Controversy: बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है, कई बार ये हसीनाएं विवादों में भी फंस जाती है. लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो पाकिस्तान से तालुक्क रखती हैं और भारत में भी उनके खूब चर्चे हैं. इस एक्ट्रेस का नाम ही विवादों के लिए जाना जाता है. इस एक्ट्रेस को सलमान खान के शो बिग बॉस 4 में देखा गया था, जो कैमरे के सामने ही ये हसीना कई हदें पार करती दिखीं थी. इतना ही नहीं ये अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से भी खूब लाइमलाइट बटोर चुकी हैं. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.

Advertisment

बिग बॉस के घर में इंटीमेसी

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान से भारत आई वीना मलिक (Pakistani Actress Veena Malik) की. एक्ट्रेस 26 फरवरी को अपना बर्थडे मनाएंगे, ऐसे में हम आपको उनसे जुड़े विवादों को बारे में बताने जा रहे हैं. वीना मलिक को बिग बॉस के चौथे सीजन में देखा गया था. इस शो से हसीना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्हें अश्मित पटेल के साथ काफी ज्यादा क्लोज होते देखा गया था. दोनों की जोड़ी उस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. घर के अंदर ये दोनों अक्सर एक-दूसरे से लिपटे नजर आते थे. वहीं कई बार दोनों को किस करते हुए भी देखा गया था. शो के बाद भी इन्हें कई बार साथ में स्पॉट किया गया था. हालांकि बाद में इनका रिश्ता खत्म हो गया था. वहीं हसीना भी वापस पाकिस्तान लौट गई थी.

न्यूड फोटोशूट को लेकर हुआ विवाद

वीना मलिक का नाम उस समय में भी चर्चा में आया था, जब उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवाया था. एक मैगजीन के साथ ऐसी फोटो खिंचवाने के चलते हसीना से उनके परिवार ने रिश्ता तक तोड़ दिया था. वहीं, वीना ने इस मामले में कहा था कि उनकी फोटोज को फोटोशॉप किया गया है और उन्हें मैगजीन पर केस भी किया था. हालांकि सच्चाई क्या है वो तो हसीना ही बता सकती हैं. इसके अलावा वीना तब चर्चा में आई थीं जब उनका  डायरेक्टर हेमंत मधुकर संग इंटीमेट फोटोज लीक हुआ था. एक्ट्रेस ने इस डायरेक्टर के साथ फिल्म Mumbai 125KM 3D में काम किया था. 

ये भी पढ़ें- पैर में हुआ फ्रैक्चर, व्हीलचेयर पर दिखीं अरुणा ईरानी, आखिर एक्ट्रेस की कैसे हुई ऐसी हालत?

ये भी पढ़ें- गोविंदा-सुनीता की जिस घर में हुई थी शादी, अंदर से है कैसा दिखता, देखें कोने-कोने की झलक

Entertainment News in Hindi bigg-boss latest news in Hindi veena malik pakistani actress veena malik veena malik birthday
      
Advertisment