/newsnation/media/media_files/2025/02/25/4XMVLI9tAfEPINUjd6Jt.jpg)
Image Source- Social Media
Govind-Sunita House Inside Video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिस वजह से कपल का रिश्ता खत्म होने जा रहा है. बता दें, गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी. ऐसे में आज हम आपको कपल के उस घर कि झलक दिखाएंगे जहां 38 साल पहले गोविंदा और सुनीता ने सात फेरे लिए थे.
कैसा दिखता है गोविंदा का घर?
गोविंदा और सुनीता का ये घर जुहू के किनारे पर है. एक यूट्यूब चैनल के साथ कुछ समय पहले खास बातचीत में सुनीता ने अपने घर की झलक दिखाई थी. सुनीता ने फैंस को घर का टूर करवाते हुए बताया था कि ये घर उनके लिए काफी स्पेशल है और इसका वास्तु बहुत ही खास है. सुनीता ने बताया कि घर का हर एक कोना वास्तु के हिसाब से बनाया गया है, उन्होंने अपने मन से कुछ भी नहीं किया है.इस घर का हॉल काफी बड़ा है, जिसमें ग्रीन कलर के सोफे लगे हुए हैं. टीवी से लेकर प्ले स्टेशन तक हर कुछ लगा हुआ है. सुनीता ने बताया कि घर का इंटीरियर उनकी बेटी ने किया है. एक्टर के घर में कई लाइट वॉल लैम्प भी लगे हुए हैं. वहीं, घर के एक कोने में बार भी बना हुआ है, जो एक्टर के बेटे ने बनवाया है.
इसी घर में हुई थी कपल की शादी
घर की झलक दिखाते हुए सुनीता ने बताया था कि ये घर उनके लिए बहुत स्पेशल है, क्योंकि वो इसी घर में गोविंदा संग शादी करके आई थी. सुनीता ने बताया था कि इसी घर के मंदिर में उनकी गोविंदा के साथ शादी हुई थी. ये घर स्पेशल इसलिए भी है क्योंकि गोविंदा के दोनों बच्चे भी इसी घर में पैदा हुए थे. ये गोविंदा का दूसरा घर था, जो उन्होंने खरीदा था. एक्टर के घर का कोना-कोना बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है. गोविंदा के घर में सारी लग्जरी सुविधाएं हैं. इसके अलावा गोविंदा की मुंबई में दो और प्रॉपर्टी मड आइलैंड और रुसिया पार्क में है.
ये भी पढ़ें- Govinda और Sunita Ahuja के तलाक की अफवाहों पर आया Krushna Abhishek का रिएक्शन