दुबई के रईस शेख नहीं हैं नीलम मुनीर के पति, इस तस्वीर से सच्चाई आई सामने?

Neelam Muneer Wedding: पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस नीलम मुनीर ने दुबई के शेख के साथ शादी की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Neelam Muneer Wedding: पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस नीलम मुनीर ने दुबई के शेख के साथ शादी की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Neelam Muneer

Neelam Muneer Wedding: सोशल मीडिया पर इन दिनों चारों ओर पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस नीलम मुनीर की  ग्रैंड वेडिंग की चर्चा हो रही है. अचानक एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें देख उनकी फैंस को झटका लगा है. दरअसल, नीलम अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं, इसलिए अचानक शादी की खबर लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं. एक्ट्रेस ने दुबई के शेख के साथ शादी की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि नीलम ने किससे शादी की है. चलिए जानते हैं कौन हैं एक्ट्रेस के पति...

Advertisment

नीलम मुनीर की शादी की तस्वीर

नीलम मुनीर ने जो अपनी शादी की तस्वीर शेयर की उसमें वो  व्हाइट आउटफिट में नजर आई. वहीं, उनके पति सऊदी अरब की पारंपरिक ड्रेस Thawb में नजर आए. एक्ट्रेस ने बुर्ज खलीफा के समने अपना फोटो शूट करवाया और दुबई में ही शादी की. जिसके बाद से लोगों ने ये मान लिया कि उन्होंने दुबई के करोड़पति शेख से शादी की है. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस पर पैसों को लेकर शादी करने का आरोप लगाया गया. कुछ ने कहा कि उन्होंने शेख से शादी पैसों के लिए की है. लेकिन अब कुछ और ही सच्चआ सामने आ रही हैं.

शेख नहीं हैं एक्ट्रेस के पति!

वैसे तो एक्ट्रेस के पति को लेकर र ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही उन्होंने अपने पति का नाम रिवील किया है. लेकिन एक्ट्रेस की फोटोज पर उनके कुछ फैंस ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनके पति दुबई के शेख नहीं हैं. लोगों का कहना है कि वो पंजाबी है, जो दुबई में काम करता है. एक यूजर ने लिखा- 'ये अरब शेख नहीं है, पंजाबी लड़का है जो मंडी बहाउद्दीन जिले का रहने वाला है' दूसरे ने लिखा- 'ये पंजाबी है जो दुबई में काम करता है.' वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वो लाल जोड़े में दिखीं और उनके पति शेरवानी पहने नजर आए.

Neelam (1)

ये भी पढ़ें- पैसों के लिए करोड़पति शेख की दुल्हन बनी ये एक्ट्रेस! फोटोज देख जमकर ट्रोल कर रहे यूजर्स

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Pakistani Actress Neelam Muneer Khan Neelam Muneer Neelam Muneer Wedding neelam muneer husband
      
Advertisment