/newsnation/media/media_files/2025/01/05/63KYK2kRvSWCQoK2KkSl.jpg)
Neelam Muneer Wedding
Neelam Muneer Wedding: पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस नीलम मुनीर अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जब से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, तब से उनके फैंस हैरान रह गए हैं. दरअसल, नीलम अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं, इसलिए अचानक शादी की फोटोज देख लोग इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, करोड़पति शेख से शादी करने के बाद एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है.
व्हाइट आउटफिट में दुल्हन बनीं एक्ट्रेस
नीलम मुनीर ने अपनी शादी के लिए व्हाइट आउटफिट को चुना था. एक्ट्रेस ने हैवी सिल्वर वर्क वाली ड्रेस पहनी थी.इसके साथ उन्होंने मैचिंग सिल्वर जूलरी, सिल्वर मांग टीका लगाया था. इस जोड़े में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, उनके दुल्हे राजा सऊदी अरब की पारंपरिक ड्रेस Thawb में नजर आए.दोनों की जोड़ी बेहद ही शानदार लग रही हैं. हालांकि एक्ट्रे के पति को लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं है.
एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे यूजर्स
दुबई के करोड़पति शेख से शादी करने के चलते एक्ट्रेस को यूजर्स काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने पैसों के लिए दुबई के करोड़पति बिजनेसमैन से शादी की है. एक यूजर ने लिखा- 'हल्का हाथ मारना तो ही नहीं इन लोगों ने', दूसरे ने लिखा- 'पटा लिया शेख को', तीसरे ने लिखा- 'लंबा हाथ मारो है'. वहीं, एक्ट्रेस की शादी ने उनके फैंस काफी खुश भी नजर आए और उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस संग पूल में रोमांस करते दिखे शिखर धवन? शादी की फोटो भी हो रही वायरल